बैठक में लोकसभा चुनाव के दौरान लू से होने वाले खतरे को कम करने के उपायों पर चर्चा की गई
आरएनई, नेशनल ब्यूरो
चुनाव आयोग को इस बार राजनीतिक दल और उनके नेताओं के अटपटे बयान ही परेशान नहीं कर रहे हैं, मौसम ने भी आयोग का पसीना उतार दिया है। गर्मी के असर के कारण पूरे देश मे पहले चरण में कम मतदान हुआ तो चुनाव आयोग भी सक्रिय हुआ। ताकि शेष रहे 6 चरणों में वो मतदान का प्रतिशत बढ़ा सके।
चुनाव आयोग ने मौसम विभाग के साथ ‘ लू ‘ से निपटने के उपायों पर चर्चा की है। मौसम विभाग चुनाव आयोग को उन जगहों का पूर्वानुमान दे रहा है, जहां चुनाव होने वाले है। ताकि चुनाव आयोग मतदान केंद्रों पर लू से बचाव के जतन कर सके।