मोदी के भाषण को हेट स्पीच बताते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी को शिकायत
आरएनई, स्टेट ब्यूरो
राजस्थान इलेक्शन वाच व पीपुल्स यूनियन फ़ॉर सिविल लिबर्टीज की ओर से बांसवाड़ा में भाजपा की सभा में रविवार को दिए गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण को हेट स्पीच बताते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी को शिकायत की गई है।
इस भाषण पर आपत्ति जताते हुए जयपुर के बजाज नगर थाने में परिवाद भी दिया गया है। जिसे जयपुर के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त ( प्रथम ) कैलाश चन्द्र विश्नोई ने आवश्यक कार्यवाही के लिए बांसवाड़ा पुलिस अधीक्षक को भेज दिया।
शिकायत में मोदी के साथ महेन्द्रजीत सिंह मालवीय, मन्नालाल रावत के खिलाफ जनप्रतिनिधित्व अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही करने का आग्रह किया गया है। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सी पी जोशी के खिलाफ भी कार्यवाही का आग्रह किया गया है।