Skip to main content

नागौर: मंत्री खींवसर वायरल वीडियो में कह रहे हैं, ये बीजेपी के लिए बहुत नुकसानदेह, हमारी नागौर सीट जा रही है…

आरएनई, नागौर।

नागौर के लोकसभा चुनाव में जहां यूं ही सबसे ज्यादा गर्माहट देखी गई है वहीं अब इसके नतीजों को लेकर आ रहे कयासों के बीच एक चौंकाने वाला वीडियो भी वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो में दिख रहा है कि राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री गजेन्द्रसिंह खींवसर भाजपा कार्यकर्ताओं से बातचीत करते हुए चल रहे हैं। इस बातचीत का जो अंश है वह काफी हैरान कर रहा है।

क्या है वीडियो में..
गले में भाजपा का दुपट्टा डाले एक कार्यकर्ता से बतियाते चल रहे मंत्री गजेन्द्रसिंह खींवसर कह रहे हैं, ‘ये बीजेपी के लिए बहुत नुकसानदेह है, बहुत नुकसान देह है..’
कार्यकर्ता: ‘अपने लोगों ने वोट नहीं दिये।’
गजेन्द्रसिंह साफ कहते हैं ‘नागौर तो हमारी जा रही है।
कार्यकर्ता: अरे नहीं, नहीं सर…
गजेन्द्रसिंह: अरे नहीं यार, हमारे लोगों ने वोट ही नहीं दिये, राजपूत तो जाकर शेखावत को…

तेजी से फैल रहा वीडियो :
हालांकि ‘रूद्रा न्यूज एक्सप्रेस’ अपनी ओर से वीडियो की पुष्टि नहीं करता। इसकी सच्चाई जानने के लिए मंत्री गजेन्द्रसिंह खींवसर से जानना चाहा लेकिन संपर्क नहीं हो पाया।

गौरतलब है कि नागौर में भाजपा ने कांग्रेस छोड़कर आई ज्योति मिर्धा को विधानसभा में हारने के बाद लोकसभा टिकट देकर चुनावा में उतारा। दूसरी ओर पिछले चुनाव में भाजपा के साथ गठबंधन में रहे रालोपा के हनुमान बेनीवाल इस बार कांग्रेस के साथ ‘इंडिया’ गठबंधन के प्रत्याशी बन गए हैं। ऐसे में मुकाबला कड़ी टक्कर का और रोचक हो गया है। दोनों के समर्थक चुनाव के दिन से लेकर अब तक दो बार आमने-सामने होकर मारपीट कर चुके हैं।