Skip to main content

सांखला फाटक अंडरपास : कांग्रेस का सवाल- वर्कऑर्डर होने पर भी काम क्यों रोका

RNE, BIKANER .

राजस्थान में कांग्रेस ने खुद को विपक्ष की भूमिका में ढालने की कोशिशें अभी से शुरू कर दी है। इसका ताजा उदाहरण है पूर्वमंत्री डा.बी.डी.कल्ला और शहर कांग्रेस के अध्यक्ष यश्पाल गहलोत की अगुवाई में कांग्रेसजनों का विरोध प्रदर्शन।

स्वीकृत काम क्यों रोका :

दरअसल बीकानेर में कल्ला-गहलोत की अगुवाई में कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल जिला कलेक्टर नम्रता व्रष्णि से मिलने पहुंचा। सवाल उठाया-शहर के सांखला फाटक की समस्या का समाधान करने के लिए पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने अंडरपास मंजूर कर दिया। इसके लिए पैसा और वर्क ऑर्डर भी जारी हो गया। यह सब होने के बावजूद काम क्यों रोका गया ?

कल्ला बोले-कांग्रेस-बीजेपी जैसी सोच छोड़ आम जन के हित में सोचे :

बुलाकीदास कल्ला ने जिला कलेकटर से कहा, जिस कार्य की राशि स्वीकृत कर उसकी उसके लिए अधिकारी नियुक्त कर दिया गया है उसको रोकना गलत है। ये समस्या कांग्रेस या भाजपा की नही, आमजन की है। स्वार्थ पूर्ण राजनीति उचित नहीं, जल्द ही कार्य चालू करे वरना कोई और कदम उठाना पड़ेगा। आमजनता की तकलीफों को दूर करना कांग्रेस अपना धर्म मानती है।

एक व्यक्ति के कहने से काम रोकना ठीक नहीं : यशपाल

जिला अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने कहा की कार्य आदेश जारी हो चुके है फिर किसी व्यक्ति के कहने मात्र से इस कार्य को रोकना गलत है। आप जल्द से जल्द इस कार्य को चालू करवाए वरना कांग्रेस को कठोर कदम उठाकर जनांदोलन का रुख अख्तियार करना पड़ेगा।

ये रहे शामिल :

संगठन महासचिव नितिन वत्सस ने बताया शिष्टमंडल में विकास तंवर, प्रदेश महासचिव जिया उर रहमान आरिफ, उपाध्यक्ष श्रीलाल व्यास, पार्षद जावेद पडिहार, महासचिव विक्की चड्ढा, राहुल जादुसंगत, कर्नल शिशुपाल सिंह, इंटक नेता महेंद्र देवड़ा, ओमप्रकाश वाल्मीकि, महिला नेत्री मुमताज शेख, वंदना गुप्ता, सचिव मनोज चौधरी, सफी खान, श्याम कुमार तंवर, दिनेश कल्ला, जीतू नायक, किशन तंवर, किशन ओझा उर्फ घंटी, नूर मोहम्मद नागौरी, मैक्स नायक, सुरेश वाल्मिकी, माणक जी सहित कांग्रेस पद्दाहिकार शामिल थे