बीकानेर-प्रयागराज दो ट्रेनों का विस्तार लालगढ़ तक, बीकानेर स्टेशन पर 20 मिनट ठहराव
RNE, BIKANER .
बीकानेर से प्रयागराज के बीच चलने वाली दो ट्रेनों का बीकानेर शहर के लालगढ़ रेलवे स्टेशन तक विस्तार किया गया है। ऐसे में अब बीकानेर शहर से इस ट्रेन में चढ़ने-उतरने वाले यात्रियों को अपनी सुविधा के मुताबिक दो जगह चढ़ने-उतरने की छूट मिलेगी।
जानिए कब, कहां, कौनसी ट्रेन :
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए प्रयागराज-बीकानेर-प्रयागराज रेलसेवाओं का लालगढ तक विस्तार किया जा रहा है।
यह इस तरह है :
1. गाडी संख्या 12403, प्रयागराज-बीकानेर (वाया फतेहपुर शेखावाटी-चूरू) सप्ताह में 4 दिन रेलसेवा दिनांक 27.04.2024 से बीकानेर स्टेशन पर 19.50 बजे आगमन व 20.10 बजे प्रस्थान कर 20.25 बजे लालगढ पहुंचेगी।
इसी प्रकार गाडी संख्या 12404, लालगढ-प्रयागराज (वाया चूरू-फतेहपुर शेखावाटी) सप्ताह में 4 दिन रेलसेवा दिनांक 30.04.2024 से लालगढ़ स्टेशन से 07.35 बजे रवाना होकर बीकानेर स्टेशन पर 07.50 बजे आगमन व 08.10 बजे प्रस्थान करेगी।
2. गाडी संख्या 20403, प्रयागराज-बीकानेर (वाया लोहारू-चूरू) सप्ताह में 3 दिन रेलसेवा दिनांक 28.04.2024 से बीकानेर स्टेशन पर 22.10 बजे आगमन व 22.20 बजे प्रस्थान कर 22.35 बजे लालगढ पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 20404, लालगढ-प्रयागराज (वाया चूरू-लोहारू) सप्ताह में 3 दिन रेलसेवा दिनांक 29.04.2024 से लालगढ़ स्टेशन से 04.50 बजे रवाना होकर बीकानेर स्टेशन पर 05.00 बजे आगमन व 05.10 बजे प्रस्थान करेगी।