Skip to main content

25 लाख रुपए की रिश्वत मांगने के आरोप में एसीबी ने कलेक्टर के कार्यालय में छापा मारा

RNE, STATE BUREAU .

एसीबी ने देर रात दूदू जिला कलक्टर हनुमान मल ढाका व पटवारी हंसराज ने जमीन के रूपांतरण के मामले में कार्रवाई की। 25 लाख रुपए की रिश्वत मांगने के आरोप में शुक्रवार रात 12 बजे एसीबी ने कलेक्टर के कार्यालय में छापा मारा।

आज भी एसीबी की टीम ने दफ्तर में छापेमारी की है। एसीबी की कार्रवाई के बाद मामला जिले भर में चर्चा का विषय बना हुआ है।

ये है पूरा मामला

एसीबी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार परिवादी की 204 बीघा जमीन है। इसके कुछ खसरे तालाब-पाल क्षेत्र में होने के कारण कन्वर्जन करवाए जाने की शिकायत जिला कलेवटर के पास की गईं थी। जमीन के निस्तारण के लिए 25 लाख रुपए मांगे थे लेकिन 15 लाख रुपए की डील पक्की हुई।

देर रात हुई कार्रवाई

एसीबी ने सत्यापन के दौरान पाया कि कलेक्टर ने 7.5 लाख रुपए डाक बंगले स्थित आवास पर मंगवाए हैं। फिलहाल, एसीबी ने शुक्रवार को देर रात 12 बजे उनके आवास और तहसील में छापामारी की कार्रवाई की।गौरतलब है कि हनुमान मल ढाका अजमेर, नागौर व भरतपुर प्रशासनिक अधिकारी रह चुके है।