Skip to main content

पुलिस अधिकारी का दावा : नाकाबंदी पर आकर गनी ने पुलिस से बदतमीजी की

आरएनई,बीकानेर।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भाषण में अल्पसंख्यों पर की गई बात को ‘वाहियात’ बताने वाले भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष उस्मान गनी की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही है। गनी को पहले शांतिभंग के आरोप पकड़ा गया था। लगभग 24 घंटे थाने में रखा और आज एडीएम के आगे पेश किया जहां से जेल भेज दिया।

उस्मान गनी पर शांतिभंग करने का आरोप:

मुक्ताप्रसाद कॉलोनी थाना प्रभारी धीरेन्द्रसिंह ने गनी को जेल भेजने की पुष्टि की है। थानाधिकारी का कहना है, उस्मान गनी थाने के सामने पुलिस नाकाबंदी पर पहुंचा था और पुलिसकर्मियों के साथ बुरा व्यवहार किया। ऐसे मंे शांतिभंग करने के आरोप में पकड़ा था। आज एडीएम कोर्ट में पेश किया जहां से जेसी कर दिया गया।

गनी ने प्रधानमंत्री के भाषण पर की थी टिप्पणी:

भाजपा बीकानेर अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष उस्मान गनी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के राजस्थान मंे दिये गए भाषण में मुसलमानों पर टिप्पणी को गलत करार दिया था। गनी की यह बात मीडिया में वायरल होने के बाद भाजपा की प्रदेश अनुशासन समिति के अध्यक्ष ओंकारंिसह लखावत ने उन्हें पार्टी से निष्कासित करने का आदेश दिया।

आदेश में कहा गया कि गनी की टिप्पणी पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचाने वाली है। भाजपा से निष्कासित करने के दो दिन बाद ही गनी को शांतिभंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। लगभग 24 घंटे बाद एडीएम के सामने पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया।