पीपा क्षत्रिय युवा संगठन ने किया रक्तदान, एमएलए अंशुमानसिंह, जेठानन्द ने पहुंच हौसला बढ़ाया
RNE, BIKANER .बीकानेर में श्री पीपा क्षत्रिय युवा संगठन ने रविवार को एक बार फिर रक्तदान शिविर आयोजित किया। शिविर में बड़ी तादाद में युवाओं ने उत्साह से भाग लिया।
दोपहरतक 141 यूनिट रक्तदान हो गया। बीकानेर पश्चिम के विधायक जेठानन्द व्यास और कोलायत के एमएलए अंशुमानसिंह भाटी ने भी शिविर में पहुंचकर रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया।
आयोजन से जुड़े आशीष सोलंकी ने बताया, पीपा क्षत्रिय भवन, शीतला गेट में 10 वें रक्तदान शिविर का आयोजन रखा गया। यह शिविर स्व. श्री रामेश्वर सोलंकी को श्रद्धांजलि स्वरूप किया गया।
अध्यक्ष जितेन्द्र बड़गुजर ने बताया कि संत श्री पीपा जी महाराज की 701वीं जयन्ति के उपलक्ष्य में संगठन द्वारा लगातार शिविर का आयोजन रखा जाता है। आज 10वें रक्तदान शिविर में श्री श्याम जी महाराज (महन्त मुरली मनोहर धोरा, बीकानेर), श्री रामकिशन आचार्य, श्री जेठानन्द जी व्यास (विधायक बीकानेर पश्चिम), श्री अंशुमान सिंह भाटी (विधायक कोलायत), डाॅ. नवरंग महावर, श्री किशोर आचार्य ने अपने विचार रखें। सभी ने रक्तदान का संदेश दिया।
रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं ने पूरा सहयोग किया और इसमें मातृ शक्ति ने भी बढ़-चढ़कर योगदान किया। शिविर में 141 यूनिट रक्तदान करके नया रिकाॅर्ड कायम किया गया। इसमें बीकानेर सहित देशनोक, नोखा, नागौर, कोलायत के समाज बन्धुओ ने भी अपनी अहम् भूमिका निभाई।