Skip to main content

कांग्रेस प्रभारी रंधावा ने जारी किया नोटिस, सात दिन में जवाब देने का कहा

आरएनई, स्टेट ब्यूरो

लोकसभा चुनाव में सभी 25 सीटों पर मतदान होने के बाद अब कांग्रेस संगठन एक्शन में आ गया है। पूर्व मंत्री अमीन खां को पार्टी से निष्कासित करने के बाद अब कांग्रेस ने अपने डूंगरपुर विधायक गणेश घोघरा को नोटिस देकर जवाब मांगा है।

लोकसभा चुनाव के दौरान पार्टी के निर्देशों का पालन नहीं करना विधायक घोघरा को भारी पड़ गया है। राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने घोघरा को नोटिस जारी करते हुए सात दिन में जवाब देने का कहा है।

गौरतलब है कि 23 अप्रैल को कुआं गांव में कांग्रेस व बीएपी प्रत्याशी के समर्थन में सभा हुई। बताया जा रहा है कि इस सभा मे डूंगरपुर विधायक घोघरा गैरहाजिर रहे। रंधावा ने सभा में कहा था कि जो इस मंच पर नहीं है, वह कांग्रेस में नहीं है।