Skip to main content

कांग्रेस ने बलकौर सिंह से संपर्क साधा, बठिंडा से दे सकती है टिकट

आरएनई,नेशनल ब्यूरो। 

दिवंगत गायक शुभदीप सिंह सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह के बठिंडा से निर्दलीय के तौर पर लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। इस ख़बर के बाद पंजाब की सियासत में हलचल बढ़ गई हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा और कांग्रेस के बठिंडा उम्मीदवार जीत मोहिंदर सिंह सिद्धू आज बलकौर सिंह से मुलाकात करेंगे। सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस बलकौर को बठिंडा से टिकट दे सकती है।

सिद्धू मूसेवाला ने कांग्रेस के टिकट पर लड़ा चुनाव

गौरतलब है कि मूसेवाला दिसंबर, 2021 में कांग्रेस में शामिल हुए थे। उन्होंने 2022 के पंजाब विधानसभा चुनाव में मानसा से चुनाव लड़े मगर AAP के डॉ. विजय सिंगला से 63,323 वोटों के अंतर से हार गए। गायक की पिछले साल 29 मई को पंजाब के मनसा के जव के गांव में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

गौरतलब है कि आईवीएफ प्रक्रिया से बलकौर की पत्नी के दूसरे बच्चे को जन्म देने के मामले में काफी विवाद हुआ था। स्वास्थ्य विभाग के मुख्य सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। राज्य सरकार ने इसे गंभीर चूक करार दिया। उन्होंने स्वास्थ्य सचिव अजॉय शम सप्ताह के भीतर कारण बताने के लिए कहा था।