बड़ा झटका: इंदौर से कांग्रेस कैंडीडेट अक्षय कांति बम ने नाम वापस लिया, कैलाश विजयवर्गीय, रमेश मेंदोला के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे
आरएनई, नेटवर्क।
इंदौर से एक चौंकाने वाली खबर आई है। यहां भाजपा कुछ वैसे ही फार्मूले की ओर बढ़ गई है जैसा सूरत में हुआ था। मतलब यह कि चुनाव से पहले ही मैदन जीत लेने की रणनीति में एक बड़ी सफलता हासिल कर ली है। यह सफलता है इंदौर से कांग्रेस प्रत्याशी अक्षयकांति बम का नाम वापस लेना।
जी हां, कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने कुछ देर पहले अपना नामांकन वापस ले लिया है। इसके लिए वे बाकायदा भाजपा नेता और मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, एमएलए रमेश मेंदोला के साथ कलेक्ट्रेट गए और नाम वापस ले लिया। नाम वपसी के साथ ही बम भाजपा नेताओं के साथ भाजपा कार्यालय में पहुंच गए।
कैलाश विजयवर्गीय ने जहां नाम वापसी के मौके पर गाड़ी में खुद और विधायक मेंदोला के साथ ही कांग्रेस प्रत्याशी बम का फोटो शेयर किया है। उनका बीजेपी में स्वागत किया है। रमेश मेंदोला ने भी सांकेतिक ट्वीट पर इंदौर में कमल खिलने का संकेत दिया है।
78 करोड़ की संपति वाले बम पर लटक रही थी गिरफ्तारी की तलवार:
कांग्रेस के जिस प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने नाम वापस लिया है उन्होंने अपने नामांकन के समय लगभग 78 करोड़ रूपए की संपत्ति का जिक्र किया था। इतना ही नहीं उन पर आपराधिक मामले भी चल रहे हैं। लगभग 17 वर्ष पुराने एक मामले में चार दिन पहले हत्या के प्रयास की धारा 307 जोड़ दी गई। ऐसे में गिरफ्तारी की तलवार तो लटकी ही अपराध साबित होने पर सजा भी लंबी होने का डर सताने लगा था।
आसान नहीं है सूरत जैसा फार्मूला:
हालांकि भाजपा ने सूरत की तरह यहां निर्विरोध जीत दर्ज करने के लिहाज से यह पैंतरा चला है लेकिन इंदौर में यह इतना आसान नहीं होगा। वजह, यहां मैदान में 31 दावेदार हैं। कांग्रेस ने भी डमी का पर्चा भी भरवा रखा है। ऐसे में अभी तस्वीर पूरी तरह साफ होना बाकी है।