Skip to main content

JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ FIR दर्ज होने से पहले ही निकले विदेश

आरएनई,नेशनल ब्यूरो। 

एक और रसूखदार सांसद का अश्लील वीडियो वायरल हो गया। सांसद के विरुद्ध एफआईआर दर्ज़ की गई है। सीएम ने जांच के आदेश दिए हैं। यह हाई प्रोफाइल मामला पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा के पोते और हासन के सांसद प्रज्वल रेवन्ना से जुड़ा है जानकारी के अनुसार एक महिला ने सांसद के खिलाफ यौन उत्पीड़न और उसका पीछा करने का सनसनीखेज आरोप लगाया है और यौन उत्पीड़न को लेकर कर्नाटक के सांसद प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ पुलिस में मामला भी दर्ज कराया है।

कथित अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसके बाद उपजे भारी विवाद के बीच पुलिस ने आज यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा है कि महिला द्वारा दायर किए गए एफआईआर में हासन जिले के होलेनरासीपुर पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई है।

हालांकि जनता दल (सेक्युलर) के सांसद और पूर्व प्रधान मंत्री एचडी देवेगौड़ा के पोते प्रज्वल रेवन्ना ने इन सभी आरोपों से इनकार किया है और इसे लेकर पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है, जिसमें कहा गया है कि वायरल हो रहे अश्लील वीडियो में छेड़छाड़ की गई है। इसके बाद प्रज्वल रेवन्ना जर्मनी के लिए भी रवाना हो गए हैं। कहा जा रहा है कि आरोप लगाने वाली महिला उनके घर काम कर चुकी एक कुक है। महिला ने बताया कि वो रेवन्ना की पत्नी भवानी की रिश्तेदार है।

स्टोर रूम में बुलाते थे सांसद

महिला ने आरोप लगाया कि उनके घर काम शुरू करने के चार महीने बाद से ही देवेगौड़ा के बेटे रेवन्ना ने उसका यौन उत्पीड़न करना शुरू कर दिया था और उनका बेटा प्रज्वल रेवन्ना उसकी बेटी को वीडियो कॉल करके उसके साथ अश्लील बातें करता था। पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि जब भी एचडी रेवन्ना की पत्नी घर से बाहर जाती, तो वे महिलाओं को स्टोर रूम में बुलाते और उन्हें बुरे तरीके से छूते थे। इतना ही नहीं साड़ी की पिन हटा कर वह यौन उत्पीड़न भी करते थे।

सीएम ने दिए जांच के आदेश

कर्नाटक की सिद्धरमैया सरकार ने इस पूरे मामले की एसआईटी जांच के आदेश दिए हैं। एसआईटी गठित करने का निर्णय राज्य महिला आयोग द्वारा सिद्धारमैया सरकार को कार्रवाई करने की सिफारिश के बाद आया। मुख्यमंत्री ने कहा, हसन जिले में अश्लील वीडियो क्लिप प्रसारित हो रहे हैं, जहां ऐसा प्रतीत होता है कि महिलाओं का यौन उत्पीड़न किया गया है। प्रज्वल रेवन्ना हासन लोकसभा क्षेत्र में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के उम्मीदवार थे।