सात महीने की बच्ची दूसरी मंजिल से गिरने वाली थी, टीन शैड के बिलकुल किनारे पहुंच गई, देवदूत बन पहुंचा हरि, जान बचा ली
आरएनई, नेशनल ब्यूरो।
यह वीडियो देखने वालों की सांसें एकबारगी थम जाती है। लगता है आज सबकी आंखों के सामने एक नन्हीं जान दो मंजिल से नीचे गिरेगी।
हालांकि नीचे बीसियों लोगों ने गद्दे तान रखें थे ताकि गिरे तो जान बच सकें। बच्ची सरकते हुए टीन शैड के आखिरी छोर तक पहुंच गई। अचानक इसके नीचे वाली मंजिल की बॉलकनी से एक युवक बाहर निकला। दीवार पर पैर रखकर टीन शैड तक हाथ टिका दिये। अब बच्ची गिरने की बजाय हाथों से अटकी। आहिस्ता-अहिस्ता उसने बच्ची के कमर तक हाथ पहुंचाकर कपड़े से होते हुए बाजू को मजबूती के साथ पकड़ा और उसे धीरे से उतार लिया।
यहां उताराना भी इतना खतरनाक की युवक खुद दीवार से सीधे नीचे जा सकता था। उसने पास खड़े लोगों को बच्ची थमाई। खुद नीचे उतरा और चारों ओर से देख रहे लोगों की अटकी सांसें चल पड़ी। हाथ खुद-ब-खुद तालियां बजाने लगे। होठों से जयकारे फूट पड़े।
यह दृश्य है तमिलनाडु की राजधानी चैन्नई में एक अपार्टमेंट का। बताया जाता है कि यहां रहने वाले दंपति वेंकटेश और राम्या के सात महीने की बच्ची है। राम्या के हाथ से सात माह की बच्ची दुर्घटनावश छूट गई। बालकनी के आगे छज्जे पर जा गिरी। धीरे-धीरे सरकते हुए एकदम किनारे पहुंच गई। आस-पास के फ्लैट से देखते लोग चिल्लाने लगे। इन सबके बीच जो युवक बचाने के लिए चढ़ा उसका नाम ‘हरि’ बताया जा रहा है।
अब हरि की बहादुरी और बच्ची को बचाने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रह है। बताया जाता है कि बच्ची की हालत ठीक है उसे हॉस्पिटल ले जाया गया जहां रेगुलर चैकअप हुआ।