पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय 1 में हुआ ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ कार्यक्रम
आरएनई,बीकानेर ।
सागर रोड स्थित पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1 बीकानेर में सोमवार को एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के तहत असम के गुवाहाटी स्थित केंद्रीय विद्यालय आईओसी नूनमाटी और पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1 के विद्यार्थियो ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिए जुड़कर आयोजित कार्यक्रम में दो राज्यों की संस्कृतियों को साकार रूप प्रदान किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए शाला प्राचार्य श्री महिपाल सिंह ने गुवाहाटी के वि के विद्यार्थियों का स्वागत किया । उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन विद्यार्थियों में समरसता और भारतीयता जैसी भावना को पुष्ट करते हैं। उप प्राचार्य कमला ने कहां कि केंद्रीय विद्यालय में अभिनव प्रयास विद्यार्थियों को सांस्कृतिक रूप से जोड़ने का कार्य करता है।
कार्यक्रम संयोजक संतोष कुमारी और सहसंयोजक पूनम यादव ने बताया कि विद्यार्थियों ने अपने-अपने राज्य की भौगोलिक स्थिति के साथ लोक कला एवम् संस्कृति,लोक नृत्य ,लोक गायन, खान-पान, वेशभूषा और आभूषण आदि के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी। कार्यक्रम संयोजन करते हुए शिक्षक जगदीश प्रसाद सोनी ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से राजस्थान की भौगोलिक और सांस्कृतिक विरासत को प्रस्तुत किया।
विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देते हुए सबको मंत्र मुग्ध किया और तालियां बटोरी। कार्यक्रम में छात्रा वंशिका, प्रीतम,खुशी ,ख्याति,शिवानी,परम मारू सहित कई ने राजस्थान से जुड़ी लोक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। संगीत शिक्षक रामदयाल बारहठ ने राजस्थानी लोकगीत से सबको मोहित किया और वरिष्ठ शिक्षक मुरली मनोहर ने धन्यवाद प्रस्तुत किया।