Skip to main content

जोधपुर में एमडी ड्रग बनाने की फैक्ट्री पकड़ी, मुख्य आरोपी जगदीश बिश्नोई फरार

आरएनई, नेटवर्क।

राजस्थान एमडी ड्रग्स निर्माण का मुख्य हब बन गया है। राजस्थान के तीन जिलों की अवैध फैक्ट्रियों में बन रही एमडी ड्रग्स मुंबई, बंगलौर, गुजरात, बंगाल सहित बड़े मैट्रो शहरो में सप्लाई हो रही है। जोधपुर के ओसियां स्थित फैक्ट्री में मिली सामग्री की पड़ताल में एमडी ड्रग बनाने की पुष्टि हुई है।

सोमवार को एनसीबी गांधीनगर की एफएसएल टीम ने मौके से जार सहित अन्य उपकरण बरामद किए थे, जिससे अब एमडी ड्रग बनाने की पुष्टि हुई है। जोधपुर एनसीबी के जोनल डायरेक्टर घनश्याम सोनी ने बताया कि टीम ने 500 मिली ग्राम एमडी बरामद की है। उन्होंने बताया कि इस मामले का मुख्य आरोपी जगदीश विश्नोई अभी फरार चल रहा है। ग्रामीण पुलिस की टीमें उसकी तलाश में जुटी हैं।

जोधपुर एनसीबी के जोनल डायरेक्टर ने बताया कि एनसीबी अहमदाबाद और गुजरात एटीएस की कार्रवाई में पकड़े गए सभी आरोपी एक-दूसरे से जुड़े हैं। ये सभी पहले एक साथ थे। जमानत के बाद इन लोगों ने फैक्ट्री डाली।

सब एक-दूसरे से जुड़े, एप से मंगवाते थे एमडी :

सोनी ने बताया कि इन सब का कनेक्शन पुराने मामलों से जुड़ा है। इनका पहले एक शख्स से संपर्क हुआ। ऐसे में ये लोग उसी के जरिए ब्लू एंड मोबाइल एप से एमडी मंगवाते थे।इनके साथ गुजरात का मनोहर ऐनानी भी था, जो 2015 में 279 किलो ड्रग्स के साथ आबूरोड से पकड़ा गया था और फिर सात साल की सजा काटी।

इसके बाद मनोहर 2022 में जेल से बाहर आया और फिर इन लोगों ने मिलकर प्लांट लगाने की शुरुआत की। इस दौरान ओसियां का जगदीश भी इनके संपर्क में आया। सिरोही और जोधपुर में फैक्ट्री के खुलासे के साथ दो दिन में 13 लोगों की गिरफ्तारी हुई। इस गिरफ्तारी के बाद कई बातें सामने आई, जिससे सभी के लिंक एक-दूसरे से जुड़ते दिख रहे हैं।