Skip to main content

बर्फबारी और भूस्खलन के कारण मतदान टला, अब 25 मई को होगा मतदान

आरएनई, नेशनल ब्यूरो

जम्मू कश्मीर की अनंतनाग राजौरी सीट पर मतदान टल गया है। इस सीट पर मतदान तीसरे चरण में 7 मई को वोटिंग होनी थी, लेकिन अब यहां छठे चरण में 25 मई को मतदान होगा।

अपनी पार्टी, जम्मू कश्मीर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस, डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी, भाजपा ने चुनाव आयोग से कश्मीर घाटी की इस सीट पर 7 मई को होने वाला चुनाव स्थगित करने की मांग की थी। इन राजनीतिक पार्टियों ने चुनाव आयोग से कहा कि हालिया बर्फबारी और भूस्खलन के कारण अनंतनाग और राजौरी को जोड़ने वाला मुगल रोड अवरुद्ध हो गया है, जिससे चुनाव प्रचार प्रभावित हो गया है।

हालांकि नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी ने इन दावों को खारिज करते हुए कहा कि सड़क खुली है। अनंतनाग राजौरी तक यात्रा करना सम्भव है। आयोग ने कहा कि इस सीट पर सिर्फ मतदान की तारीख संशोधित की गई है। नामांकन दाखिल करने, जांच और वापसी सहित सभी वैधानिक प्रक्रियाएं पहले ही पूरी हो चुकी है। इस सीट पर 20 उम्मीदवार मैदान में है। भाजपा ने इस सीट पर कोई उम्मीदवार नहीं उतारा है।