Skip to main content

रोल नंबर गलत लिखने पर छात्र को बेरहमी से पीटा, शिक्षामंत्री ने दिए तत्काल निलंबन के आदेश

आरएनई,स्टेट ब्यूरो। 

प्राथमिक कक्षा के छात्र की बेरहमी से पिटाई के मामले में शिक्षामंत्री मदन दिलावर ने तत्काल एक्शन लेते हुए आरोपी शिक्षक को निलंबित कर दिया है। मामला बाड़मेर जिले के चौहटन राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय का है। जानकारी के अनुसार शिक्षक गणपत पतलिया ने प्राथमिक कक्षा के छात्र को बेरहमी से पीट दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद शिक्षामंत्री मदन दिलावर के आदेश पर शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।

 

जिला शिक्षा अधिकारी, प्राथमिक, बाड़मेर कृष्ण सिंह को दिए शिक्षा मंत्री के निर्देश पर शिक्षक गणपत पतलिया को तुरंत निलंबित कर दिया गया। निलंबन काल में गणपत का मुख्यालय बाड़मेर रहेगा, जहां उसे प्रतिदिन हाजिरी देना अनिवार्य होगा।

ये था मामला

जानकारी के अनुसार शिक्षक के निलंबन की कारवाही के बाद खुलासा हुआ है कि है कि शिक्षक गणपत ने विद्यालय में पढ़ने वाले एक छात्र के साथ बेरहमी से मारपीट की थी क्योंकि उसने अपना रोल नंबर गलत लिखा था। घटना का ट्वीट एक स्थानीय निवासी ने शिक्षामंत्री मदन दिलावर को किया था, जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए शिक्षा मंत्री ने शिक्षक को निलंबित करने के आदेश दिए गए थे।