काम का प्रेशर मेडिकल छात्रों व फैकल्टी पर बुरा असर न डाले इसलिए NMC करेगी मेंटल हेल्थ को लेकर ऑनलाइन सर्वे
देश के मेडीकल छात्रों व फैकल्टी का मेंटल हेल्थ सर्वे होगा
आरएनई, स्टेट ब्यूरो
मेडिकल छात्रों व फैकल्टी का पूरे देश में मेंटल हेल्थ सर्वे होगा। मेडिकल छात्रों व फैकल्टी का मरीजों के बढ़ते दबाव का असर उनके मानसिक स्वास्थ्य पर भी देखने को अनेक बार मिलता है। मरीज के परिजनों से टकराहट के देश भर से मामले सामने आ रहे हैं।
रेजिडेंट डॉक्टर दिन रात काम करने से डिप्रेशन का भी शिकार हो रहे हैं। अस्पतालों में चिकित्सकों की कमी के कारण भार रेजिडेंट डॉक्टर्स पर ही अधिक रहता है। ऐसे में वे कई बार गलत कदम भी उठा लेते हैं। नेशनल मेडिकल कमीशन नई दिल्ली की ओर से मेंटल हेल्थ को लेकर ऑनलाइन सर्वे प्रारम्भ किया है। जिसके अंतर्गत मेडिकल कॉलेजों को गूगल फॉर्म के जरिये भरना पड़ेगा।
जिसे एक लिंक द्वारा खोलकर जरूरी आंकड़े भरे जा सकते हैं। जिसकी सूचनाएं गोपनीय रखी जायेगी। केंद्र सरकार की तरफ से गठित नेशनल टास्क फोर्स डेटा का बारीकी से मूल्यांकन कर रिपोर्ट तैयार करेगी। उसके आधार पर आगे का निर्णय किया जायेगा।