Legal Literacy : एडीजे शर्मा फैक्ट्री में जाकर मजदूरों से मिलीं, कानूनी अधिकार बताये
आरएनई, बीकानेर।
01 मई, श्रम दिवस को जहां श्रमिक संगठनों ने जगह-जगह आयोजन किये वहीं राजस्थान विधिक सेवा प्राधिकरण ने इस मौके पर श्रमिकों को कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक करने का अनूठा आयोजन किया। बीकानेर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं अपर जिला-सेशन न्यायाधीश रैना शर्मा फैक्ट्री में मजदूरों के बीच गई। उनसे संवाद किया, अधिकार-कर्तव्य बताएं। श्रम करने को प्रोत्साहित किया।
जानिये कहां, क्या आयोजन हुआ :
राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला एवं सेशन न्यायाधीश बीकानेर के निर्देशन में यह विशिष्ट संवाद कार्यक्रम हुआ।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं अपर जिला-सेशन न्यायाधीश रैना शर्मा रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र की एक फैक्ट्री सांई नट्स एवं फूड्स प्रोडक्ट में पहुंची। इस विधिक साक्षरता शिविर में सचिव शर्मा ने श्रमिकों को उनके विधिक अधिकारों व कर्तव्यों के बारे में बताया। इसके साथ ही श्रमिकों को प्रोत्साहित करते हुए कहा, श्रम करें-शर्म नहीं, मजदूर बनें-मजबूर नहीं।
शुरूआत में चीफ लीगल एंड डिफेंस काउंसलर अधिवक्ता मनोज सुरोलिया ने श्रमिकों को उनके स्वास्थ्य व श्रम से संबंधित अधिकार बताये। बाल विवाह जैसी कुरीति के प्रति भी जागरूक किया। कार्यक्रम के दौरान सांई नट्स के संस्थापक संजीव शर्मा, समाजसेवी उद्योगपति श्रीराम अग्रवाल, न्यायिक कर्मचारी नेता नारायण पुरोहित आदि उपस्थित रहे।