सलमान के घर गोलियां चलाने के मामले में गिरफ्तार थापन ने लॉकअप में आत्महत्या की
RNE Network.
खबर आई है कि बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के घर के बाहर गोलीबारी मामले में जिन दो आरोपियों को पंजाब से गिरफ्तार किया गया था उनमें से एक ने खुदकुशी कर ली है। पुलिस कस्टडी में खुदकुशी की कोशिश के बाद हालांकि उसे हॉस्पिटल ले जया गया था लेकिन जान नहीं बची।
मिली जानकारी के मुताबिक अनुज थापन पर सुपरस्टार सलमान खान के घर के बाहर गोलीबारी करने वाले शूटर्स को हथियार मुहैया करवाने का आरोप था। पिछले दिनों थापन को मुंबई पुलिस ने एक अन्य आरोपी सोनू सुभाष चंदर के साथ पंजाब से गिरफ्तार किया था।
ये था मामला :
मुंबई के बांद्रा इलाके में बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के घर के बाहर दो अज्ञात बाइक सवार शूटर्स ने चार राउंड फायरिंग की। इस खबर से देशभर में सनसनी मच गई। पुलिस तत्काल छानबीन शुरू कर दी।