IPL 2024 : टॉप फोर टीम प्ले ऑफ में एंट्री जल्द, मुकाबले अब रोचक मोड़ पर
- आईपीएल: अभी तक के सफर का लेखाजोखा
- 70 लीग मैचों के सफर में मंगलवार तक खेले जा चुके हैं 48 मैच
- आज शाम 7:30 बजे मैच नम्बर 49 में चेन्नई सुपरकिंग्स का पंजाब किंग्स से सामना होगा
RNE,SPORTS DESK
आईपीएल के सीजन 17 का सफर 22 मार्च को शुरू हुआ और फाइनल मैच 26 मई को खेला जाना है। 19 मई तक चलने वाले लीग मैचों में अभी तक 48 मैच खेले जा चुके हैं। आईपीएल की 10 टीमों को कुल 14 मैच खेलने होते हैं और प्रत्येक टीम ने 9 या इससे ज्यादा मैच खेल लिए हैं। लीग मैचों के बाद टॉप 4 टीम प्लेऑफ में प्रवेश करेगी।
राजस्थान रॉयल्स पॉइंट्स टेबल में टॉप पर
राजस्थान रॉयल्स 9 में से 8 मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है और प्लेऑफ में पहुंचने की प्रबल सम्भावना है। राजस्थान रॉयल्स सिर्फ एक मुकाबला गुजरात टाइटन्स से हारी है। पॉइंट्स टेबल में दूसरे नम्बर पर है कोलकाता नाइटराइडर्स। मुंबई इंडियन्स व रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु नम्बर 9 व 10 पर है।
जानिए इस आईपीएल में किसने लगाए सबसे ज्यादा छक्के :
T20 क्रिकेट में दर्शक चौके और छक्के देखने के लिए आते हैं। इस आईपीएल की बात करे तो क्लासेन ने 9 पारियों में 28 छक्के लगाए हैं। वहीं अभिषेक शर्मा ने 27 व शिवम दुबे ने 26 छक्के लगाए हैं।
रनों की दौड़ में कौन है आगे :
विराट कोहली ने 10 पारियों में कुल 500 रन बनाकर दौड़ में सबसे आगे है। वहीं ऋतुराज गायकवाड़ ने 9 पारियों में 447 व साईं सुदर्शन ने 10 पारियों में 418 रन बनाए हैं।
कौनसे गेंदबाज ने कितने विकेट लिए :
आजकल के क्रिकेट में गेंदबाजी काफी कठिन होती जा रही है। आईपीएल के इस सीजन में अभी तक के टॉप 3 गेंदबाज की बात करे तो जसप्रीत बुमराह ने 10 मैचों में 18.29 की औसत से 14 विकेट लिए हैं। मुस्तफिजुर ने 8 मैचों में 21.14 की औसत से 14 विकेट व हर्षल पटेल ने 9 मैचों में 23.29 की औसत से 14 विकेट लिए हैं।
लीग मैचों के सफर में अब 22 मैच और बाकी है। मुंबई इंडियन्स व रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए प्लेऑफ में जगह बनाना काफी कठिन हो चुका है। क्रिकेट खेल की सबसे बड़ी विशेषता इसकी अनिश्चितता है। आगे का सफर सभी टीमों के लिए कैसा होगा ये देखना क्रिकेट प्रेमियों के लिए दिलचस्प होगा।
- बुधवार शाम 7:30 बजे मैच नम्बर 49 में चेन्नई सुपरकिंग्स का सामना होगा पंजाब किंग्स से ।