‘कबीरा’ वाले देवाशीष के साथ पुलिस ने बनाई रील, संदेश-सट्टा करोगे तो यूं धरे जाओगे
अब खुद पुलिस रील बना वायरल कर रही :
आरएनई, बीकानेर।
अपराधों की रोकथाम के लिए यूं तो पुलिस कई तरीके आजमाती है लेकिन बीकानेर पुलिस ने सट्टे से जुड़ रहे युवाओं को इससे दूर रहने की नसीहत देने के लिए ऐसी रील बनाई है जो रोचक होने के साथ ही पहले ही दिन से खूब देखी जा रही है। इसके लिये बाकायदा पुलिस ने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर को साथ लिया है।
दरअसल बीकानेर में कबीरा फेम इन्फ्लुएंसर देवाशीष गौड़ के साथ मिलकर पुलिस ने एक रील बनाई है। इसमें सट्टा करने वाले युवाओं पर व्यंग्यात्मक चोट की गई है। बीकानेर एसपी तेजस्वनी गौतम का कहना है, पुलिस ने नवाचार करते हुए युवा पीढ़ी को जागरूक करने के लिए ऐसा रास्ता अपनाया है। अभी सट्टा-जुआ पर केन्द्रित रील बनाई है। आगे ट्रैफिक नियम, साइबर क्राइम, नशा आदि पर केन्द्रित रील्स भी बनेगी।