एसडीएम ने मौसमी बीमारियों के प्रभावी रोकथाम व नियंत्रण हेतु दिए आवश्यक दिशा निर्देश
आरएनई,बीकानेर।
कोलायत ब्लॉक की खंड स्वास्थ्य समिति की मासिक समीक्षा बैठक उपखंड अधिकारी राजेंद्र कुमार की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में ब्लॉक सीएमओ डॉ सुनील जैन द्वारा समस्त राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय योजनाओं व सेवाओं की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। उन्होंने मातृ शिशु स्वास्थ्य, एएनसी, टीकाकरण, परिवार कल्याण के संदर्भ में लक्ष्य के विरुद्ध उपलब्धि को लेकर गहन समीक्षा की।
एसडीएम राजेंद्र कुमार द्वारा लू तापघात व मलेरिया डेंगू जैसी मौसमी बीमारियों के प्रभावी रोकथाम व नियंत्रण हेतु आवश्यक व्यवस्था रखने के निर्देश दिए गए। विश्व स्वास्थ्य संगठन के एसएमओ डॉ अनुरोध तिवारी व खुशी बेबी संस्थान के प्रतिनिधि द्वारा नियमित टीकाकरण, एएफ़पी सर्विलेंस संबंधी प्रशिक्षण दिया गया।
जबकि यूएनडीपी के योगेश शर्मा द्वारा यू विन एप व कोल्ड चैन के बारे में जानकारी दी गई। बैठक में खंड कार्यक्रम अधिकारी अल्ताफ हुसैन सहित सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी, एएनएम व खंड स्तरीय स्टाफ मौजूद रहे।