Skip to main content

Nokha News : आदर्श विद्या मंदिर में 355 प्रतिभाओं को सम्मानित किया

RNE Nokha.

आदर्श विद्या मन्दिर उच्च माध्यमिक विद्यालय में वार्षिक प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें विद्यालय की 355 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। इस सम्मान समारोह का शुभारंभ भारत माता, ओम, मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन और पुष्पार्चन कर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्या मन्दिर पूर्व छात्र समाज सेवी महेन्द्र तिवाड़ी, अध्यक्ष नारायण राठी, प्रबन्ध समिति संरक्षक शिवनारायण झंवर, मुख्य वक्ता रुद्र कुमार शर्मा ने किया।

कार्यक्रम में वार्षिक परीक्षा में कक्षा स्तर पर प्रथम, द्वितीय, तृतीय, अखिल भारतीय स्तर पर प्रतियोगिता में भाग लेने वाले, विद्यालय व्यवस्था में स्थान प्राप्त करने वाले तथा समर्पण निधि एकत्रित करने वाले भैया – बहिनों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम विद्या भारती शिक्षण संस्थान की ओर से संचालित रायसर मार्ग पर स्थित विद्यालय में हुआ।

मुख्य अतिथि ने कहा कि शिक्षा पाने का लक्ष्य केवल निजी या सरकारी विभाग में उच्च पदों पर आसीन होना नहीं है , बल्कि श्रेष्ठ समाज की रचना में सक्रिय भूमिका का निर्वहन करना है। शिक्षक हमारे प्रेरणा होते हैं उन्हीं के आशीर्वाद से हम सभी इस मुकाम पर पहुंचे हैं। मुख्य वक्ता रुद्र कुमार शर्मा ने कहा,  प्रतिभाओं के सम्मान से बच्चों को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। इसलिए नई प्रतिभाओं को दिशा-निर्देश देने के साथ– साथ संसाधनों की पूर्ति में सहयोग देना आवश्यक है। अतिथियों का परिचय व सम्मान संकुल प्रमुख आशीष डागा ने करवाया। कार्यक्रम से सम्बन्धित सूचना देते कहा कि विद्या मन्दिर में प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ है इस लिए आप अपने भैया – बहिनों का प्रवेश करवा सकते हैं।

समारोह का संचालन राजेश स्वामी व प्रियंका सारस्वत ने किया। धन्यवाद ज्ञापित करते हुए प्रबंध समिति संरक्षक शिवनारायण झंवर ने कहा कि एक श्रेष्ठ समाज की रचना में सक्रिय भूमिका निभाना ही शिक्षा का मुख्य उद्देश्य होना चाहिए।

 

इस अवसर पर समिति सदस्य – प्रबंध समिति अध्यक्ष ईश्वर दुग्गड, कोषाध्यक्ष श्री तेजकरण कांकरिया, श्री रामूराम सियाग, हरिनारायण गट्टाणी, मुरली मनोहर मोहता, दुर्गाराम जाट, महावीर पारीक, अनिल जैन, दुर्गादेवी गट्टाणी, सीमा शर्मा, बसंती सारस्वत, रुखमा देवी, जिला सचिव मूलचंद सारस्वत, प्रधानाचार्या चंद्र कला चौधरी,विद्या मन्दिर आचार्य व भैया – बहिन उपस्थित रहे।

जोरादेवी गट्टाणी आदर्श विद्या मन्दिर में सत्रारंभ : 

विद्या भारती विद्यालय श्रीमती जोरादेवी गट्टाणी आदर्श विद्या मन्दिर में सत्रारंभ यज्ञ और प्रतिभा सम्मान समारोह सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता रूपाराम जाखड़ ,मुख्य अतिथि हनुमान राम ढाका, विशिष्ट अतिथि नन्द किशोर सुथार रहे। प्रधानाचार्य छैलू दान चारण ने बताया की पारितोषिक वितरण में परीक्षा परिणाम, बस्ता प्रतियोगिता, गणवेश प्रतियोगिता, सर्वाधिक उपस्थित , सर्वाधिक स्वच्छता , सेवा निधि संग्रह, वैदिक गणित, खेलकूद प्रतिस्पर्धा में अव्वल रहने वाले भैया-बहिनों को पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया। मुख्य वक्ता प्रबंध समिति के सदस्य श्री ओमप्रकाश भादू ने बताया कि सभी बालकों की योग्यता अलग-अलग होती है सभी को एक नजर से नहीं देखना चाहिए।  प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष अनिल कुमार जैन ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

कार्यक्रम मेंआदर्श शिक्षण संस्थान के जिला सचिव मूलचंद सारस्वत, प्रबंध समिति सदस्य रामूराम सियाग, लिखमाराम गोदारा, नारायण सिंह, मांगीलाल, शिवरतन सोनी, आसुराम सियाग, मनोज गोयल, कैलाश साध, नवीन रांकावत,  किशन सुथार, सीताराम, मुकेश भाट, मुकेश टाक, भंवरलाल लखारा, नरसीराम सुथार, पुरखाराम, भगवानाराम , जगदीश गोयल, जगदीश भादू, इकबाल तेली, श्याम सुंदर सुथार, कैलाशराम, मदनलाल, रविन्द्र सिंह, जयप्रकाश,  पेमाराम, पूनम सिंह, प्रहलाद राम एवम् मातृशक्ति व विद्या मन्दिर के आचार्य- आचार्या उपस्थित रहें।