Skip to main content

Bikaner : लाखों के आभूषण-नगदी लेकर फरार हुआ दुल्हन का परिवार

RNE Bikaner.

शादी का झांसा देकर लाखों रुपए का फ्रॉड करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में लड़की और परिजनों सहित मध्यस्थता करने वाले दो आरोपियों के विरूद्ध अदालती आदेश की मार्फत मामला दर्ज करवाया गया है।

कोटगेट पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार राजीव मार्ग, स्टेशन रोड निवासी हरीकिशन पंचारिया की ओर से दी रिपोर्ट में बताया है कि 8 फ़रवरी को गांव मारिया पट्टी, आसाम निवासी डीजू डे ने अपनी बेटी दीपाली की शादी करने की बात तय की थी।

डीजू डे ने शादी खर्च के लिए 1 लाख़ रुपए नगदी और 30 हज़ार रुपए दो किश्तों में और ले लिए। इसके अलावा दुल्हन के लिए क़रीब डेढ़ लाख के गहनें बनवा लिए। आरोपियों ने उक्त सामान और नगदी लेकर शादी करने से इंकार कर दिया और सामान हड़प लिया।

पुलिस ने दीपाली और उसके पिता डीजू डे,माता बुल्लु- डे, भाई पंकज डे,रन्जू दास दीपाली की सहेली, दीपाली का दोस्त उत्तम दास के विरूद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।