Skip to main content

ट्रेन की चपेट में जान गंवाने वाले के परिजन नहीं मिले, समाजसेवियों ने किया दाह-संस्कार

RNE Network.

बीकानेर के सुदर्शना नगर इलाके में ट्रेन की चपेट में आकर जान गंवाने वाले व्यक्ति के परिजनों का पांच दिन में पता नहीं लगा। आखिरकार गुरुवार को सामाजिक कार्यकर्ताओं ने अज्ञात का दाह-संस्कार किया।

कब, कैसे हुई मौत :

26 अप्रैल की रात लगभग 12 बजे सुदर्शना नगर में आर्य हॉस्पिटल के सामने एक अज्ञात व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आया और मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर संबंधित थाना पुलिस व ख़िदमतगार ख़ादिम सोसाइटी व असहाय सेवा संस्थान के सेवादार मौके पर पहुँचकर अज्ञात मृतक का शव पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।

पांच दिन तलाश, कोई नतीजा नहीं :

मृतक के परिजनों की तलाश हेतु प्रयास किए गए लेकिन पांच दिन में पहचान नहीं हो पाई। आखिरकार नियमानुसार आज संबंधित जेएनवी थाना के एएसआई भवानीदान की निगरानी व निर्देशानुसार शव का पोस्टमार्टम करवाकर रीति रिवाज से अंतिम संस्कार किया गया।

ये बने अंतिम यात्रा के साथी :

अज्ञात मृतक की अंतिम यात्रा में असहाय सेवा संस्थान के राजकुमार खड़गावत, त्रिलोक सिंह लक्ष्मण सिंह चौहान, विकास सोनी,आसुराम कच्छावा, ताहिर हुसैन, रमजान अली, अब्दुल सतार, मो जुनैद तथा ख़िदमतगार ख़ादिम सोसाइटी के हाजी जाकिर,हाजी नसीम, शोएब भाई आदि शामिल हुए।