Skip to main content

14 मई को निकलेगी चयनितों की लॉटरी, 15 मई से होगा प्रवेश

आरएनई,बीकानेर।

नोखा, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय जोरावरपुरा (इंग्लिश मीडियम) में रिक्त सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया हेतु 6मई2024 को रिक्त सीटें घोषित की जायेगी। प्रवेश प्रभारी लेखराम गोदारा ने बताया कि सत्र 2024-2025के लिए राज्य सरकार द्वारा जारी प्रवेश कैलेण्डर के अनुसार महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में शिक्षण सत्र 2024-25 में प्रवेश के लिए  लॉटरी निकलेगी। चयनितों का प्रवेश 15 मई से होगा। उसी दिन से कक्षाएं, प्रारंभ होगी।

नोखा, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय जोरावरपुरा (इंग्लिश मीडियम) में प्रवेश प्रक्रिया शुरु 6मई2024 से प्रारंभ होगी। प्रधानाचार्य पतराम भादू ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार सत्र 2024-2025में प्रवेश के लिए आवेदन 7मई से 12 मई तक आनलाइन आवेदन पत्र शाला दर्पण पोर्टल पर किए जा सकेंगे।

माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने इन स्कूलों में प्रवेश प्रक्रिया का कैलेंडर जारी कर दिया है। इसके अनुसार 6मई को स्कूल में रिक्त सीटों के लिए संस्था प्रधानों द्वारा विज्ञप्ति जारी की जाएगी। अभिभावकों को 7मई से 12मई तक आनलाइन आवेदन करने होंगे। 13 मई को प्राप्त आवेदनों को कक्षावार सूची स्कूल के नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दी जाएगी। 14 मई को जरूरत होने पर लॉटरी निकाली जाएगी। संस्था द्वारा 15 मई को चयनित बच्चों की सूची चस्पा की जाएगी। 15 मई से प्रवेश कार्य शुरू हो जाएगा। शिक्षण कार्य 15मई से शुरू होगा।

अन्य निर्देश

जोरावरपुरा नोखा मे महात्मा गांधी और अंग्रेजी माध्यम स्कूल में बाल वाटिकाएं और प्री प्राइमरी कक्षाएं भी संचालित हो रही हैं, नर्सरी मे 25सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा। शेष कक्षाओं में रिक्त हुई सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया होगी। इसके अलावा कक्षा 9 से 10के लिए सत्र 24-25 में 60 सीटें प्रवेश निर्धारित है। कक्षा नर्सरी से UKG के लिए 25सीटे, कक्षा 1से5के लिए 30सीटे,कक्षा 6से कक्षा 8के लिए 35सीटे निर्धारित है , प्रवेश रिक्त सीटों पर जिसमें कक्षा नर्सरी से कक्षा 10 तक निर्धारित सीटे में से नए प्रवेश रिक्त हुई सीटों पर आनलाइन आवेदन लिए जाएंगे।