Skip to main content

लोकसभा चुनाव के कारण इस बार एक सप्ताह देरी से जारी होगा परिणाम

RNE, STATE BUREAU .

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर सबसे पहले 12 वीं साइंस का परीक्षा परिणाम जारी करेगा। बोर्ड इस बार ये परीक्षा परिणाम एक सप्ताह देरी से जारी करेगा।


परीक्षा के मध्य लोकसभा चुनाव आ जाने के कारण इस बार सप्ताह भर की देरी की संभावना है। 10 वीं का रिजल्ट पिछले साल की तरह जून के पहले सप्ताह में ही जारी होगा। इससे पहले 2023 में 10 वीं बोर्ड का रिजल्ट 1 जून को आ गया था।

वहीं12 वीं साइंस का रिजल्ट 18 मई को आ गया था। पिछले साल 10 वीं बोर्ड का रिजल्ट 50 दिन में और 12 वीं साइंस का रिजल्ट 37 दिन बाद जारी कर दिया गया था

इसबार बोर्ड के 10 वीं व 12 वीं में 19 लाख से अधिक स्टूडेंड रजिस्टर्ड है। बोर्ड के अनुसार सीनियर सेकंडरी का रिजल्ट 20 तक और सेकंडरी का रिजल्ट जून के पहले सप्ताह में घोषित किया जा सकता है।