मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने नियमित टीकाकरण में आ रही कमियों को दूर करने के दिये दिशा निर्देश
आरएनई, नोखा।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से नियमित टीकाकरण सुदृढीकरण हेतु आवश्यक बल दिया जा रहा है। इसी संदर्भ में डब्ल्यूएचओ ईकाई, बीकानेर के सहयोग से यहां सोमवार को पंचायत समिति सभागार में नियमित टीकाकरण के सुदृढीकरण एवं डिजिटलाइजेशन को लेकर ब्लॉक स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
जिसमें डब्ल्यूएचओ से सर्विलाइन्स मेडिकल ऑफिसर डॉ अनुरोध तिवारी द्वारा नोखा ब्लॉक के समस्त चिकित्सा अधिकारी, सेक्टर हेल्थ सुपरवाईजर, एलएचवी व एएन्एम को नियमित टीकाकरण के सुदृढ़ीकरण को लेकर जानकारी दी गई।
कार्यशाला में खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ कैलाश गहलोत द्वारा नोखा खण्ड में वर्तमान में हो रहे नियमित टीकाकरण की स्थिति पर चर्चा की गई औऱ नियमित टीकाकरण में आ रही कमियों को दूर करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उनके द्वारा सभी को प्लान के अनुसार टीकाकरण करने को कहा गया। कार्यशाला में डब्ल्यूएचओ से ब्लॉक मॉनिटर अनिल चारण व खुशी बेबी टीम के मुकेश कुमार द्वारा नियमित टीकाकरण के माइक्रो प्लान के प्लान के बारे जानकारी देते हुए इसका डिजिलाइजेशन करवाया गया। कार्यशाला में खण्ड कार्यक्रम प्रबंधक दिनेश रंगा, ब्लॉक हेल्थ सुपरवाईजर दिनेश आचार्य व बीएनओ गणेश तालनिया भी मौजूद रहे।