युवा चित्रकारों की कला को राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित की जानी चाहिए : जेठानन्द व्यास
आरएनई, बीकानेर।
‘श्री जुबिली नागरी भण्डार ट्रस्ट कला एवं साहित्य को प्रोत्साहन देने में सदैव अग्रणी रहा है। नागरी भण्डार सदैव कलाकारों को प्रोत्साहन देता रहा है। आज शुरू हुई चित्र प्रदर्शनी द्वारा नगर के युवा चित्रकारों के चित्र देख कर मन प्रफुल्लित हो गया। आज प्रदर्शित चित्रों में जीवन के कई रंग युवा चित्रकारों ने शानदार ढंग से उकेरे हैं। इन कलाकारों की प्रदर्शनी राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित की जानी चाहिए’ ये विचार प्रस्तुत किए नगर विधायक जेठानंद व्यास ने। वे आज सुबह नागरी भण्डार के 117वें स्थापना दिवस एवं वसंतोत्सव पर श्री जुबिली नागरी भण्डार ट्रस्ट एवं भोज कला प्रन्यास के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित युवा चित्रकारों की चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए बतौर अतिथि अपने विचार पेश कर रहे थे। नगरी भंडार के व्यवस्थापक नंदकिशोर सोलंकी ने अपने विचार पेश करते हुए कहा की नागरी भण्डार विभिन्न कला क्षेत्रों में कार्य करने वाले कलाकारों को हमेशा प्रोत्साहन देता रहा है और देता रहेगा।
श्री जुबिली नागरी भण्डार ट्रस्ट के अध्यक्ष वरिष्ठ शिक्षाविद विद्यासागर आचार्य एवं मंत्री गिरिजा शंकर शर्मा ने संयुक्त रूप से बताया कि आज सुबह नगर विधायक जेठानंद व्यास द्वारा फीता काटकर चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन करके तीन दिवसीय समारोह का आग़ाज़ किया। चित्र प्रदर्शनी में दो दर्जन से अधिक युवा चित्रकारों द्वारा बनाए गए बेहतरीन चित्र प्रदर्शित किए गए हैं। चित्र प्रदर्शनी एवं भोज कला प्रन्यास के संयोजक मनोज सोलंकी भोज एवं प्रेस प्रभारी क़ासिम बीकानेरी ने संयुक्त रूप से बताया कि प्रदर्शनी में रामपुरिया कॉलेज के फाइन आर्ट्स फैकल्टी के युवा चित्रकार बृजमोहन कुमावत,अंजली चौधरी,प्रियेश स्वामी, पूर्णिमा बुच्चा, हर्षिता मूलचंदानी,अनूप कुमार तिवारी, सिद्धार्थ खत्री, दिलीप सिंह, पवन गहलोत,अंजलि जैन, नेहा छींपा, निशिता सोनी,
प्रियंका शर्मा, ज्योति सुथार, काजल गुर्जर, पूजन ओझा, तृप्ति बोथरा, लक्ष्यराज सिंह राणावत, गौरव पंडित, काजल माथुर, रमनी मालू, सुषमा बिहाणी, सुनयना सोनी, निकिता गोयल और माधव अरोड़ा द्वारा बनाए गए चित्र प्रदर्शित किए गए हैं। इनके अलावा 14 वर्ष के किशोर छात्र पार्थ आचार्य एवं उस्ता कला के छात्र सैफ़ अली उस्ता के उस्ता आर्ट की पेंटिंग के साथ निहारिका खत्री के चित्र भी प्रदर्शित किये गए। चित्र प्रदर्शनी के अवसर पर पहले दिन अनेक कलाधर्मियों के अलावा सैकड़ों कला रसिकों ने चित्रों का अवलोकन किया और बेहतरीन चित्रों के लिए युवा चित्रकारों की भरपूर सराहना की। चित्र प्रदर्शनी आगामी तीन दिन तक जारी रहेगी।प्रदर्शनी के उद्घाटन अवसर पर भोज कला प्रन्यास के संरक्षक पृथ्वीराज सोलंकी, चित्र प्रदर्शनी के संयोजक मनोज सोलंकी भोज, नागरी भंडार के व्यवस्थापक नंदकिशोर सोलंकी, वरिष्ठ कवि कथाकार कमल रंगा, शायर कहानीकार क़ासिम बीकानेरी, कवि कथाकार राजेंद्र जोशी, शायर बुनियाद ज़हीन, शायर इरशाद अज़ीज़,जे.पी. व्यास, कवि गंगाविशन बिश्नोई ‘ब्रह्मा’, वरिष्ठ संगीत शिक्षक अहमद बशीर सिसोदिया, संस्कृतिकृमी अब्दुल शकूर सिसोदिया, राजाराम स्वर्णकार, सुधा आचार्य, भाजपा नेता गोविंद सिंह कच्छावा, कानाराम तंवर,चित्रकार शौकत उस्ता, घनश्याम सिंह, लीलाधर सोनी आदि मौजूद थे । जिन्होंने चित्रों का अवलोकन करके चित्र प्रदर्शनी की भूरी भूरी प्रशंसा की। समारोह का संचालन कवि कथाकार कमल रंगा ने किया जबकि मनोज सोलंकी भोज ने आभार व्यापित किया।
कल 13 फरवरी,2024 मंगलवार को कार्यक्रम के दूसरे दिन नागरी भण्डार प्रांगण में शाम 4:30 बजे कवि सम्मेलन एवं मुशायरा आयोजित किया जाएगा।