Skip to main content

Alwar news : पुलिस ने बताया प्रारंभिक तौर पर शव मां बेटे और बेटी के लगते है

आरएनई,स्टेट ब्युरो।

राजस्थान में संगीन अपराधों का ग्राफ निरंतर बढ़ता जा रहा है । भजन लाल सरकार एक और यहां अपराधों पर शिकंजा कसने की कवायद कर रही है, दूसरी ओर संगीन मामलों की सूची में प्रदेश पहले पायदान की ओर बढ़ता जा रहा है। राजस्थान के अलवर जिले से दिल दहलाने वाली ख़बर सामने आई है। किसी निर्दयी अपराधी ने एक महिला और दो बच्चों की हत्या के बाद शव कुएं में फेंक दिए गए। सोमवार शाम चार बजे तीनों के शव एक कुएं से मिले। तीनों के हाथ-पैर बंधे हुए थे। अभी पहचान नहीं हो सकी है, लेकिन प्रारंभिक तौर पर ये मां, बेटे और बेटी के शव लगते हैं। घटना वैशाली नगर थाना क्षेत्र के चिल्ड्रन एकेडमी स्कूल के पास नेशनल हाईवे-248 A (अलवर से गुरुग्राम) की है। दोनों बच्चों की ड्रेस पर राजस्थान मदरसा बोर्ड लिखा हुआ है। सूचना पर वैशाली नगर, उद्योग नगर और एनईबी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची।

ये है पूरा मामला

सीओ सिटी नारायण सिंह ने बताया- शाम करीब चार बजे हाईवे के पास से गुजर रहे लोगों ने बदबू आने पर वैशाली नगर थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो नेशनल हाईवे के किनारे कुएं में तीन शव पानी में पड़े हुए थे। शव करीब तीन से चार दिन पुराने हैं। साफ तौर पर हत्या का मामला है। पुलिस की सूचना पर पहुंची सिविल डिफेंस की टीम ने कुएं से तीनों शवों को निकाला। शव जिला अस्पताल के मॉर्चुरी में रखे गए हैं।

तीनों मृतक मुस्लिम समुदाय के

सीओ सिटी के अनुसार, महिला की उम्र 35, बच्ची की 14 और बच्चे की 10 से 12 साल है। यह मुस्लिम परिवार है। बच्चों की ड्रेस पर मदरसा बोर्ड लिखा हुआ है। तीनों के हाथ-पैर बंधे हुए थे। इससे साफ जाहिर है कि मर्डर कर उनको कुएं में फेंका गया है।कुएं पर लगी है जाली सीओ सिटी नारायण सिंह ने बताया- कुएं पर जाली लगी हुई है। जालियों के नीचे से थोड़ी जगह है। उसके अंदर से शव फेंके गए हैं। सूचना पर पुलिस ने जेसीबी से जालियां हटाई। इसके बाद सिविल डिफेंस की टीम शवों को निकालने में लगी। सीवरेज लाइन का पानी भी इस कुएं में आता है। सीवरेज लाइन एमआईए इलाके में जाती है। कुआं भी नेशनल हाईवे-248 ए के किनारे पर है। अभी पुलिस शवों की पहचान करने में लगी है ताकि आगे मामले का खुलासा हो सके।