Skip to main content

व्यापारियों ने कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा के आगे लगाई गुहार, मामले से कराया अवगत

आरएनई,बीकानेर।

लूणकरणसर के व्यापारी के लाखों रूपयों के ग्वार का गबन करने के आरोपी ट्रक चालक और ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर
व्यापारियों ने मुख्य गेट पर ताला लगाकर धरना शुरू कर दिया।व्यापारियों की मांग है की व्यापारी सुनील गोलछा के लाखों रुपया के ग्वार का गबन करने के आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज करवाने के बावजूद आज तक कारवाई नहीं हुई। इस दौरान मौके पर पुलिस द्वारा बातचीत की गई और आश्वासन भी दिया पुलिस ने। लूणकरणसर पुलिस वृत्त अधिकारी नोपाराम भाकर ने टीम गठित करके इस मामले में कार्रवाई भी शुरू कर दी। उसके बाद व्यापारियों ने कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा के आगे गुहार भी लगाई उनको भी अवगत कराया इस मामले के बारे में। कैबिनेट मंत्री ने एसपी तेजस्विनी गौतम से फोन करके इस बारे में कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया था। मंडी अध्यक्ष राजाराम जाखड़ उनके साथ व्यापारी मोहन गर्ग और भी व्यापारी साथ में थे जो आज उपखंड अधिकारी संजीव वर्मा को ज्ञापन भी दिया। फिर मंडी अध्यक्ष राजाराम जाखड़ के नेतृत्व में आज व्यापारियों ने मंडी परिसर में ताला जड़ दिया। गेट के आगे धरने पर बैठ गए। दिन भर किसानों को भी परेशानी हुई बोली नहीं लगने के करण। धरना स्थल पर मौके पर कोई प्रशासनिक अधिकारी भी नहीं पहुंचा। धरना स्थल पर अध्यक्ष के साथ मोहनलाल गर्ग अशोक बरडीया मनोज राखेचा राजाराम बेनीवाल प्रभु दयाल शर्मा अमित बोथरा परवीन बोथरा अंकित अग्रवाल, और बड़ी संख्या में व्यापरीगण उपस्थित थे।