Skip to main content

Haryana सरकार संकट में ! 3 निर्दलीय विधायकों ने भाजपा सरकार से समर्थन लिया

  • अब भाजपा को बड़ा झटका : Haryana के  तीन निर्दलीय  विधायकों ने समर्थन लिया
  • सोमबीर सांगवान, रणधीर गोलेन और धर्मपाल गौन्दर ने सरकार से समर्थन लिया 
  • 88 सदस्यों वाले सदन में भाजपा के केवल 40 विधायक रह गये हैं : उदयभान 
  • भाजपा के पास 47 विधायकों का समर्थन है : प्रवीण आत्रेय

RNE Network. 

लोकसभा चुनाव के मध्य हरियाणा में सत्तारूढ़ भाजपा को कल बड़ा झटका लगा। सीएम नायब सिंह के नेतृत्त्व वाली भाजपा सरकार को समर्थन दे रहे 3 निर्दलीय विधायकों ने समर्थन वापस ले लिया।

विधायक सोमबीर सांगवान, रणधीर गोलेन और धर्मपाल गौन्दर ने सरकार से समर्थन वापस लेने की कल घोषणा की। तीनों विधायकों ने पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा व पीसीसी अध्यक्ष उदयभान की उपस्थिति में पीसी में समर्थन वापस लेने की घोषणा की। विधायक गोंडर ने कहा कि किसानों से जुड़े व अन्य मुद्धों के कारण ये निर्णय किया है और कांग्रेस को अपना समर्थन दे रहे हैं।

पीसीसी अध्यक्ष उदयभान ने कहा कि पहले जेजेपी और अब 3 निर्दलीय विधायकों के समर्थन वापस लेने से 88 सदस्यों वाले सदन में भाजपा के केवल 40 विधायक रह गये हैं। ऐसे में सरकार अल्पमत में आ गई है। उन्होंने कहा कि सीएम सैनी को तत्काल इस्तीफा देकर विधानसभा चुनाव कराने चाहिए।

इसी बीच सीएम के मीडिया सचिव प्रवीण आत्रेय ने सरकार के अल्पमत में आने के दावे को खारिज करते हुए कहा कि भाजपा के पास 47 विधायकों का समर्थन है। उन्होंने कहा कि सरकार को अपने 40, 2 निर्दलीय व हलोपा के एक विधायक के अलावा जेजेपी के 4 विधायकों का समर्थन हासिल है। हरियाणा के इस नये राजनीतिक घटनाक्रम ने उथल पुथल ला दी है। कांग्रेस आगे की रणनीति बनाने में जुट गई है।