Skip to main content

आकाश परिपक्व नहीं हो जाते तब तक इन जिम्मेवारियों से दूर रहेंगे

आरएनई, नेशनल ब्यूरो

बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने भतीजे आकाश आंनद को पार्टी के नेशनल कॉर्डिनेटर के पद से हटा दिया है। उन्होंने आकाश को अपना उत्तराधिकारी घोषित करने का फैसला भी वापस ले लिया है।

मायावती ने कहा है कि जब तक आकाश पूरी तरह परिपक्व नहीं हो जाता, उन्हें दोनों ही जिम्मेवारियों से अलग किया जा रहा है। मायावती ने एक्स पर लगातार तीन पोस्ट करते हुए ये जानकारी दी है। पहली पोस्ट में उन्होंने बसपा को एक पार्टी और बाबा साहेब के आत्मसमान व स्वाभिमान के साथ सामाजिक परिवर्तन का मूवमेंट बताया।

दूसरी पोस्ट में आकाश आंनद को हटाने की जानकारी दी और तीसरी पोस्ट में बताया कि आकाश के पिता आनंद कुमार पार्टी व मूवमेंट में अपनी जिम्मेदारी पहले की तरह निभाते रहेंगे।

आकाश ने सीतापुर की जनसभा में भाजपा नेताओं की तुलना आतंकवादियों से की थी। उन पर भड़काऊ भाषण देने का मुकदमा दर्ज हुआ था। उसे मायावती ने गम्भीरता से लिया था और आकाश की रैलियों पर रोक लगा दी थी।