Skip to main content

बच्चों ने आकर्षक पतंगे बनाकर उस पर पर्यावरण संरक्षण, बेटी बचाओ,स्वच्छता के संदेश भी उकेरे

आरएनई,नोखा। 

नोखा की लव फन लर्न स्कूल में अक्षय तृतीया और बीकानेर स्थापना दिवस के अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित किये गये। स्कूल प्रधानाचार्या मीनू सिंह ने बताया कि पतंग बनाओ प्रतियोगिता, पतंग में रंग भरो, कैरम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

जिसमें विद्यार्थियों ने कागज व घरेलू उत्पादों से आकर्षक एवं बेहद नवीन डिजाइन की पतंग बनाई। विद्यार्थियों ने पतंगों पर पर्यावरण संरक्षण, बेटी बचाओ, स्वच्छता, फिट इंडिया, स्वर्णीम भारत सहित कई सामाजिक जागरूकता के संदेश भी उकेरे।

चेयरमैन नारायण बाहेती ने बताया कि राजस्थान के थार रेगिस्तान के बीच बसा बीकानेर शहर अक्षय तृतीया यानी आखातीज को अपना 537 वां स्थापना दिवस मना रहा है। साथ ही बच्चों को बताया कि मारवाड़ के शासक राव जोधा के पुत्र राव बीका ने जोधपुर का राजपाठ छोडक़र देवी करणी माता के आशीर्वाद से बीकानेर बसाया।

सभी ने विद्यालय परिसर मे यह शपथ ली कि हम ना तो चाइनीज मंझे का इस्तेमाल करेंगे और ना तो किसी और को करने देंगे। इसके लिए हम सभी अपने-अपने परिचितों मे भी जागरूकता लाते हुए सभी से इसका बहिष्कार करने की अपील करेंगे।

सदियो से चली आ रही पंतग उड़ाने की परम्परा को देशी मंझा के साथ मनाएंगे। हमारी यही निष्ठा पशु-पक्षीयों के साथ ही आम नागरिकों को राहत पहुंचाने का कार्य करेगी। साथ ही विद्यालय परिसर में तेज गर्मी को देखते हुए पक्षियों के लिए दाना पानी के लिए विद्यालय परिवार की तरफ से 20 परिंडे लगाए गए।

चेयरमैन  नारायण बाहेती ने बताया कि इन परिंडो में नियमित रूप से पानी डालने की व्यस्था की जाएगी। कार्यक्रम में सभी बच्चों सहित स्कूल स्टाफ उपस्थित रहा।