खाने पीने की चीजों के दाम घटने से, महंगाई तीन महीने के निचले स्तर पर पहुंची
आरएनई, नेशनल ब्यूरो।
भारत की रिटेल महंगाई जनवरी के महीने में घट गई है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार ये घटकर 5.1 प्रतिशत पर आ गई है। ये महंगाई का तीन महीने का निचला स्तर है।
इससे पहले दिसम्बर 2023 में महंगाई 5.69 प्रतिशत रही थी। वहीं नवम्बर में यह 5.55 प्रतिशत थी। अक्टूबर में 4.87 प्रतिशत व सितंबर में 5.,02 प्रतिशत रही थी।खाने पीने की चीजों की कीमतें घटने से महंगाई घटी है। दिसम्बर की तुलना में जनवरी में सब्जियों की महंगाई दर 27.6 प्रतिशत से घटकर 27 प्रतिशत पर आ गई। दूसरी तरफ, ईंधन व बिजली की महंगाई दर -0.60 प्रतिशत हो गई जो दिसम्बर में -0.77 प्रतिशत थी।