Skip to main content

तपते सूरज से शुरू हुआ दिन, दोपहर बाद मौसम बदल सकता है, गर्मी से हाल बेहाल

RNE, BIKANER

बीकानेर में शुक्रवार को सूरज ने उगते ही अपनी तपिश का असर दिखाना शुरू कर दिया। सूरज के रौद्र रूप के कारण हवा भी नहीं चल सकी। वॉक करने वाले थोड़ा चलने पर ही थक रहे थे और पसीने से तरबतर हो रहे थे। मौसम विभाग का अनुमान सही रहा तो दोपहर बाद आंधी व हवा से लोगों को थोड़ी राहत मिल सकती है।

देश में कल राजस्थान ही सबसे गर्म प्रदेश था। फलौदी में पारा 46.2 डिग्री तक पहुंच गया। माना जा रहा है कि पाकिस्तान के सिंध सूबे से आ रही गर्म हवाओं के कारण राजस्थान भी झुलस रहा है। मौसम केंद्र, जयपुर के अनुसार एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से राज्य के कुछ भागों में दोपहर बाद आंधी व हल्की बारिश की संभावना है।

आंधी – बारिश की गतिविधियां 11 और 13 मई को भी कुछ भागों में जारी रहेगी। मगर बीकानेर सहित जयपुर व भरतपुर संभाग में लू चलते रहने की संभावना है।
कल बीकानेर में अधिकतम पारा 45.2 डिग्री हो गया तो न्यूनतम पारा भी बढ़कर 31.3 डिग्री पर पहुंच गया। मौसम विभाग के अनुसार आज मौसम शुष्क रहेगा और तेज धूप निकलेगी।