मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 1 जून तक अंतरिम जमानत मिली
- चुनाव प्रचार कर सकेंगे केजरीवाल
- 50 दिन बाद केजरीवाल को मिली राहत
- 02 जून को फिर से सरेंडर करना होगा
ब्रेकिंग न्यूज
आरएनई, नेशनल ब्यूरो
दिल्ली आबकारी घोटाले में गिरफ्तार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने 1 जून तक अंतरिम जमानत दे दी है। 2 जून को उन्हें सरेंडर करना होगा। उनकी अंतरिम जमानत पर बहस तो पहले ही हो चुकी थी मगर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था।
आज वो फैसला सुनाया गया। जिसमें केजरीवाल को अंतरिम जमानत दे दी गई। उन्हें आज ही तिहाड़ जेल से रिहा कर दिया जायेगा।
आप ने अपने सभी कार्यकर्ताओं को तिहाड़ पहुंचने और आज के सभी कार्यक्रम निरस्त करने का आदेश दे दिया है। केजरीवाल की जमानत पर प्रतिक्रिया देते हुए पवन खेड़ा ने कहा कि हम सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का स्वागत करते हैं।