मोदी चुनाव जीते तो योगी को रास्ते से हटाएंगे, अमितशाह को पीएम बनाएंगे
- जेल से बाहर आये केजरीवाल का हमला :
- मोदी का मिशन : वन नेशन-वन लीडर
- विपक्ष के नेताओं को जेल भेजेंगे, भाजपा के नेताओं की राजनीति खत्म करेंगे
- मोदी अपने लिये नहीं, अमित शाह के लिए वोट मांग रहे
- वसुंधरा, शिवराज, रमनसिंह की तरह योगी की राजनीति खत्म करेंगे
- 17 सितंबर के बाद मोदी अमित शाह को प्रधानमंत्री बनाने की तैयारी कर रहे
- मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा नहीं देने की केजरीवाल ने वजह बताई
- प्रधानमंत्री मोदी हमारी पार्टी को कुचलना चाहते हैं, यह तानाशाही है
- हमारी पार्टी नहीं सोच है, जितना खत्म करना चाहते हैं उतनी हमारी पार्टी बढ़ेगी
- मोदी जीते तो ममता बनर्जी, उद्धव ठाकरे, तेजस्वी यादव सहित कई नेताओं को जेल में डालेंगे
आरएनई, नेटवर्क।
‘नरेन्द्र मोदी अब अपने लिये वोट नहीं मांग रहे हैं। अगर वे चुनाव जीते तो सबसे पहले आडवाणी, मुरली मनोहर, सुमित्रा महाजन, शिवराजसिंह की तरह ही योगी आदित्यनाथ की राजनीति खत्म कर उन्हें रास्ते से हटाएंगे। अमित शाह को प्रधानमंत्री बनाने का रास्ता साफ करेंगे।’
यह कहना है अंतरिम जमानत पर जेल से छूटकर आये दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल का। जेल से बाहर आये दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने पहले ही भाषण में प्रधानमंत्री मोदी पर जमकर हमला बोला।
मैं बीजेपी से पूछता हूं प्रधानमंत्री कौन होगा?
ये लोग इंडिया गठबंधन से पूछते हैं आपका प्रधानमंत्री कौन होगा। मैं बीजेपी से पूछता हूं आपका प्रधानमंत्री कौन होगा। आप सोच रहे होंगे केजरीवाल ये क्या पूछ रहा है। दरअसल, 17 सितंबर को मोदी 75 साल के हो रहे हैं। बीजेपी के अंदर मोदी ने 2014 में खुद नियम बनाया था कि जो 75 साल का होगा वह रिटायर हो जाएगा। सबसे पहले आडवाणीजी को रिटायर किया। मुरली मनोहर जोशी, सुमित्रा महाजन, यशवंत सिन्हा को किया। अब मोदीजी अगले साल 17 सितंबर को रिटायर होने वाले हैं। इसलिये बीजेपी से पूछना चाहता हूं कि आपका प्रधानमंत्री अगला कौन है? अगर इनकी सरकार बनी तो पहले अपने दो महीने मंे योगीजी को निपटाएंगे। उसके बाद मोदीजी के सबसे खास अमितशाह को प्रधानमंत्री बनाएंगे। मैं देश के लोगों केा आगाह करना चाहता हूं मोदीजी अपने लिये नहीं अमितशाह को प्रधानमंत्री बनाने के लिए वोट मांग रहे हैं। मैं पूछना चाहता हूं मोदी की गारंटी पूरी कौन करेगा। क्या अमितशाह मोदी की गारंटी पूरी करेंगे।
वन नेशन-वन लीडर: सारे नेताओं को खत्म करना चाहते हैं मोदी
केजरीवाल को गिरफ्तार करके मैसेज दिया है कि अगर मैं इसको गिरफ्तार कर सकता हूं तो किसी को भी गिरफ्तार कर सकता हूं। यह बेहद खतरनाक विषय चालू किया है प्रधानमंत्री ने। देशवासियों को अब समझने की जरूरत है। इनका मिशन है वन नेशन-वन लीडर। देश के सारे नेताओं को खत्म करना चाहते हैं। इस मिशन को दो स्तर पर चला रहे हैं जितने विपक्ष के नेता है उनको जेल भेजेंगे।
जितने बीजेपी के नेता है उनको निपटाकर राजनीति खत्म कर देंगे। रमनसिंह, खट्टर, वसुंधरा के साथ जो किया सबको पता है। अगला नंबर योगी आदित्यनाथ का है। चुनाव जीत गए तो दो महीने में योगी आदित्यनाथ को हटाएंगे।
अब बनेगी “INDIA” गठबंधन सरकार :
मुझे लगता नहीं है कि इनकी सरकार बन रही है लेकिन जो-जो बीजेपी को वोट देने जाएं वो ये सोचकर जाएं कि अब मोदी के नाम पर नहीं अमितशाह के नाम पर वोट दे रहे हैं। जेल से बाहर आये हुए 20 घंटे हो गए। रातभर जनता से बात कर रहा था। लोगों को फोन कर रहा था। पिछले 20 घंटे में जो बातचीत की है। कई बड़े एक्सपर्ट, चुनाव विश्लेषकों, आम लोगों से फोन पर बात की है। मेरा अपना आकलन है कि चार जून के बाद इनकी सरकार नहीं बन रही है।
इसलिये नहीं बन रही भाजपा की सरकार:
हरियाणा में सीट कम हो रही है, राजस्थान, कर्नाटक, दिल्ली, बिहार, महाराष्ट्र, कर्नाटक, बंगाल, झारखंड, यूपी में कम हो रही है। बढ़ कहां रही है? इनकी 220 से 230 सीट आएगी। केन्द्र में मोदी सरकार नहीं इंडिया गठबंधन सरकार बन रही है। आम आदमी पार्टी उस सरकार का हिस्सा होगी। दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाएंगे। दिल्ली का एलजी दिल्ली के लोगों का होगा।
सीएम पद नहीं छोड़ने की यह वजह :
अभी जेल में था तो कुछ लोगों ने मुद्दा उठाया, केजरीवाल सीएम पद से इस्तीफा क्यों नहीं देता। मुझे कभी पद का लालच नहीं रहता। इनकम टैक्स में कमिश्नर की नौकरी करता था। वह नौकरी छोड़कर दिल्ली की झुग्गियों में 10 साल काम किया। जब मेरे को दिल्ली की जनता ने पहली बार सीएम बनाया तो 49 दिन में इस्तीफा दे दिया। उसूलों पर रहे। कोई एक चपरासी की नौकरी तक नहीं छोड़ता। मेरे लिये सीएम पद इंपोर्टेंट नहीं है। फिर इस्तीफा क्यों नहीं दिया, इसकी वजह जानिये। पिछले 75 साल में भारत में इतने राज्यों के चुनाव हुए। दिल्ली में जितने ऐतिहासिक बहुमत से आम आदमी पार्टी जीती। एक बार 67 और दूसरी बार 62 सीट के साथ। इतने भारी बहुमत से आज तक किसी राज्य में पार्टियां नहीं जीती। उन्हें पता है कि अब वे दिल्ली में आम आदमी पार्टी को हरा नहीं सकते। उन्हांेने राजनीतिक षड़यंत्र रचा। जेल भेज दो। इस्तीफा देगा, सरकार गिर जाएगी। मैंने कहा, मैं भी इस्तीफा नहीं दूंगा। इनकी योजना है, जिस राज्य में चुनाव हारेंगे उसके मुख्यमंत्री को जेल भेज दो। सरकार गिराकर अपनी बना लो। जेल में रहकर इस्तीफा नहीं दे रहा तो इसका मतलब यह है कि जेल में बैठकर तानाशही से मुकाबला कर रहा हूं।
चोर-उचक्के भाजपा में, भ्रष्टाचार से लड़ने वाले जेल में :
देश के सबसे बड़े चोर, उचक्कों, भ्रष्ट लोगों को अपनी पार्टी में शामिल कर मोदी कहते हैं कि भ्रष्टाचार से लड़ रहा हूं। प्रधानमंत्रीजी भ्रष्टाचार से लड़ना है तो केजरीवाल से सीखो। हमारी सरकार बनी। एक मंत्री ने दुकानदार से पैसे लिये। मैंने खुद मंत्री को हटाया, जेल भेजा। यह होती है भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई। पंजाब में मेरे एक मंत्री के भ्रष्टाचार की जानकारी मिली भगवंत मान साहब ने जेल भेजा। आप चोर उचक्कों को पार्टी में शामिल कर रहे हैं और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ रहे केजरीवाल को जेल भेज रहे हो।