सीबीएसई 10वीं रिजल्ट में बेटियों ने मारी बाजी, जानिए कैसे करें रिजल्ट चैक
RNE Network Delhi.
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 12वीं के बाद 10वीं बोर्ड का रिजल्ट घोषित कर दिया । जिन छात्रों ने सीबीएसई बोर्ड 10वीं की बोर्ड परीक्षा दी है, वे अपनी बोर्ड रिजल्ट सीबीएसई https://cbseresults.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।
सीबीएसई 10वीं रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को रोल नंबर का प्रयोग करना होगा। सीबीएसई 10वीं की बोर्ड परीक्षा में कुल 93.6 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं। बोर्ड ने सीबीएसई 12वीं रिजल्ट की घोषणा के बाद कक्षा 10वीं के नतीजे जारी किए हैं। सीबीएसई 12वीं में 87.98% पास छात्र और छात्राएं पास हुए हैं।
जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे ऑफिशियल वेबसाइट- cbse.gov.in पर अपना अनंतिम स्कोरकार्ड देख सकते हैं। उन्हें अपने नतीजे देखने के लिए सीबीएसई बोर्ड रोल नंबर दर्ज करना होगा।
इस साल सीबीएससी बोर्ड द्वारा बोर्ड परीक्षाओं का आयजोन फरवरी से अप्रैल तक किया गया था।सीबीएसई बोर्ड 10वीं की परीक्षा जल्द खत्म हुई थी। सीबीएसई 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 13 मार्च तक चली थी। इस साल सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं में 39 लाख छात्रों ने भाग लिया है।
लड़कियों ने बाजी मारी, 91.30%ट्रांसजेंडर भी पास :
सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट में भी लड़कियों ने बाजी मार ली है। इस साल 94.75 प्रतिशत लड़कियां पासहुई जबकि लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 92.71 प्रतिशत रहा है। पिछले साल यह आंकड़ा 92.27 प्रतिशत रहा था। सीबीएसई बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2024 में 91.30 प्रतिशत ट्रांसजेंडर स्टूडेंट भी पास हुए हैं।