INDIA’S FOOD INFLATION : खाद्य महंगाई ने लोगों को रुलाया, दाल सब्जियों के दामों में बढ़ोतरी
- महंगाई की मार
- खाद्य महंगाई ने लोगों को रुलाया, दाल सब्जियों के दामों में बढ़ोतरी
- अप्रैल में 8.70 फीसदी बढ़ी खाने- पीने की चीजों की महंगाई
- 12 राज्यों में 5 प्रतिशत से अधिक बढ़ी महंगाई, राजस्थान भी शामिल
- 5 माह में सबसे तेज बढ़ोतरी
RNE Bikaner.
अनाज, सब्जियों और दाल की कीमतें बढ़ने से खाद्य महंगाई दर 5 माह के उच्चतम स्तर 8.70 फीसदी पर पहुंच गई, जो आम आदमी के साथ आरबीआइ के लिए भी चिंता का सबब है। देश में खुदरा महंगाई दर अप्रैल 2024 में मामूली घटकर 4.83 फीसदी पर आ गई है, जो मार्च में 4.85 फीसदी बढ़ी थी।
उपभोक्ता मूल्य सूचकांक पर आधारित खुदरा महंगाई दर अप्रैल 2024 में अप्रैल 2023 के मुकाबले 0.13 फीसदी ज्यादा है। पिछले माह शहरों के मुकाबले गांव में महंगाई तेजी से बढ़ी। ग्रामीण इलाकों में महंगाई दर 5.43 फीसदी तो खाद्य महंगाई 8.75 फीसदी बढ़ी। जबकि शहरों में खुदरा महंगाई 4.11 फीसदी और खाद्य महंगाई 8.56 फीसदी बढ़ी। 12 राज्यों में 5 प्रतिशत से अधिक महंगाई बढ़ी जिनमें राजस्थान भी शामिल है।
प्राप्त सूचनाओं के अनुसार चावल, तुअर दाल, उडद दाल, चना दाल, लौकी, टिंडा, आलू के दामो में प्रति किलो बढ़ोतरी हुई है। दाल और आलू जैसी सब्जियों की कीमतें पिछले एक महीनें में अधिक बनी हुई है। इसकी वजह आपूर्ति में व्यवधान है। कारोबारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में सब्जियों की कीमत उच्च स्तर पर बनी रहेगी, क्योंकि गर्म हवाओं के कारण आपूर्ति पर असर पड़ेगा। एक महीनें में आलू की कीमत 16 प्रतिशत बढ़ी है। इसकी वजह फसलें खराब होने के कारण कम आपूर्ति है।