Skip to main content

Utility News : जानिए 18 को बीकानेर शहर में कहां-कहां पानी की सप्लाई नहीं होगी !

  • पानी भर लेना कल, परसों बंद रहेगा नल
  • 18 को शोभासर फिल्टर प्लांट की मेंटीनेंस-मरम्मत होगी
  • सुबह 6 से रात 12 बजे तक पेयजल आपूर्ति पूरी तरह बंद
  • 19 मई को फिर से पहले की तरह सप्लाई शुरू होने का दावा 

RNE Bikaner.

अगर आप बीकानेर शहर के परकोटे और उसके आस-पास के इलाके में रहते हैं तो यह आपके रोजमर्रा से जुड़ी बहुत महत्वपूर्ण खबर है।  खबर यह है की भीषण गर्मी के इस दौर में बीकानेर शहर में पाने की सप्लाई पूरे दिन बंद रहेगी। परसों यानी 18 मई को सप्लाई बंद रहेगी ऐसे में जरूरत का पानी एक दिन पहले ही स्टोर करके रख लें।

इसलिए आपूर्ति बाधित : 

शोभासर फिल्टर प्लांट स्थित राॅ वाटर पम्पिंग स्टेशन व स्वच्छ जल पम्पिंग स्टेशन पर स्थापित मोटर पंप की मरम्मत का काम18 मई को किया जाएगा। अधिशासी अभियंता विनय कुमार जैन ने बताया कि इस दिन सुबह 6 से मध्य रात्रि 12 बजे तक शोभासर जलाशय से जुड़े विभिन्न स्थानों में पेयजल आपूर्ति पूर्णतया बाधित रहेगी। उन्नीस मई से पूर्ववत नियमित जलापूर्ति की जाएगी।

इन इलाकों में बंद रहेगी जलापूर्ति : 

  • नया शहर जोन: लोडा मोडा बगीची जलापूर्ति, हरिजन बस्ती, नत्थूसर बास, चाैखूंटी-प्रथम/द्वितीय/पूगल रोड, जवाहर नगर, बंगला नगर।
  • लक्ष्मीनाथ मंदिर जोन: लुहारों को मोहल्ला, गोपेश्वर बस्ती, खेतेश्वर बस्ती, चौधरी कॉलोनी, हंसा गेस्ट हाउस, नोखा रोड नं.5, सिंधिया चौक।
  • नत्थूसर जोन: धर्म नगर द्वार, स्वामी मोहल्ला, बी.के स्कूल कहते, पारीक चौक, सोनगिरी कुआं, दाऊजी मन्दिर, पाबू बारी, भट्टोलाई, बिश्नोई मोहल्ला, रामदेव पार्क, ब्रह्म बगीची, जनता प्याऊ, श्रीरामसर, धरणीधर क्षेत्र।
  • गंगाशहर जोन: अंत्योदय नगर, मुरलीधर व्यास नगर, श्रीरामसर, बंगलानगर, सालमनाथ धोरा टंकी क्षेत्र, किसमीदेसर, भीनासर, सुजानदेसर, खारिया कुआं, चौधरी कॉलोनी।
  •  मुक्ताप्रसाद नगर जोन: सर्वोदय बस्ती सभी सैक्टर।
  • रामपुरा जोन: सम्पूर्ण क्षेत्र।