BIKANER : उपायुक्त बी एल मोरोडिया ने बोर्ड परीक्षा होनहारों को किया सम्मानित
RNE BIKANER .
गुरुवार को केंद्रीय विद्यालय संगठन जयपुर संभाग के उपायुक्त बी एल मोरोडिया ने सागर रोड स्थित पीएम श्री केंद्रीय क्रमांक 1 का निरीक्षण किया और व्यवस्थाएं देखी। पीएम श्री दर्जा मिलने के बाद उनका यह पहला दौरा है। इस अवसर पर उन्होंने पीएम श्री योजना अंतर्गत विद्यालय में किए गए विकास कार्यों को देखा और प्रशंसा की।
उन्होंने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 के 10वीं और 12वीं कक्षा के 32 प्रतिभावान विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जिन्होंने 90 प्रतिशित या इससे अधिक अंक प्राप्त किए थे। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि लक्ष्य निर्धारण करके कठिन मेहनत के द्वारा सफलता प्राप्त की जा सकती है , मेहनत कोई विकल्प नहीं है ।
उन्होंने बोर्ड परीक्षा के अच्छे परिणाम हेतु विद्यालय के प्राचार्य ,स्टाफ और विद्यार्थियों की सराहना की और विद्यार्थियों से उनके भविष्य प्लान के बारे में भी जानकारी ली। इससे पूर्व शाला प्राचार्य महिपाल सिंह ने हरित पौधा भेंट कर उपायुक्त महोदय का स्वागत किया । उप प्राचार्य कमला ने विद्यालय की प्रत्येक क्षेत्र की उपलब्धियां से अवगत कराया और रिकॉर्ड प्रस्तुत किए।
इस अवसर पर उपायुक्त मोरोडिया ने हरित पौधारोपण कर विद्यालय में प्रत्येक कर्मचारी, एक पौधा योजना की शुरुआत की। इसके लिए प्रत्येक कर्मचारी को पौधारोपण और उसकी सुरक्षा के आह्वान किया। इस अवसर पर पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय नाल के प्राचार्य श्रीनरसी लाल बिजारणिया ,केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 के प्राचार्य उम्मेद सिंह, शिक्षक मुरली मनोहर, घनश्याम दैया ,जगदीश प्रसाद सोनी, संदीप परिहार, हरी प्रकाश स्वामी, घनश्याम साध, सहित कई शिक्षक और विद्यार्थी गण मौजूद थे।