पप्पू यादव अमेठी व रायबरेली में घर घर घूमकर ठेठ देशी अंदाज में कांग्रेस के लिए वोट मांग रहे
आरएनई, नेशनल ब्यूरो
बिहार की पूर्णिया सीट से इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़े पप्पू यादव ने अब गांधी परिवार की परंपरागत सीटों अमेठी व रायबरेली में मोर्चा संभाल लिया है। वे घर घर घूम रहे हैं और ठेठ देशी अंदाज में कांग्रेस के लिए वोट मांग रहे हैं।
लोकसभा चुनाव से पहले यादव ने अपनी जन अधिकार पार्टी का कांग्रेस में विलय कर दिया था। मगर समझौते में पूर्णिया सीट राजद को मिल गई।
तब पप्पू यादव ने वहां से निर्दलीय खड़े होकर चुनाव लड़ा। अब यादव अपनी सीट पर मतदान होने के बाद रायबरेली में राहुल गांधी के लिए व अमेठी में किशोरीलाल शर्मा के लिए वोट मांग रहे हैं।