Skip to main content

अमृत 2.0 : विधायक जेठानंद के साथ भाजपा नेताओं, आम लोगों ने अधिकारियों से किये सवाल

आरएनई, बीकानेर।

बीकानेर पश्चिम के विधायक जेठानंद व्यास ने शुक्रवार को शहर के अभियंताओं को अपने निवास यानी विधायक सेवा केन्द्र पर बुलाया। पार्टी के नेताओं, पार्षदों सहित आम लोगों को भी आमंत्रित किया। जनता के बीच योजनाओं के नक्शे रखे गए। एमएलए सहित मौजूद लोगों ने सवाल उठाये, जिज्ञासाएं रखी, सुझाव दिये। अधिकारी योजना के मुताबिक सवालों का जवाब देते रहे।

यह रही खास मीटिंग:
दरअसल विधायक की पहल पर जनता, अधिकारियों की मौजूदगी में शहर के मुद्दों पर यह खास मीटिंग हुई। पहली बार हुई ऐसी मीटिंग में चर्चा का विषय था ‘बीकानेर के लिये अमृत 2.0’ योजना। लगभग 289 करोड़ रूपए की लागत वाली शहर की सीवरेज योजना का रूट मैप, क्वालिटी, शहर की जरूरतों के मुताबिक योजना के प्रारूप पर बात हुई। विधायक व्यास ने स्पष्ट तौर पर कहा, योजना शहर के विकास के लिए बन रही है। शहर के लोगों को इसकी पूरी जानकारी होनी चाहिए। धरातल पर काम पूरी गुणवत्ता का हो, कोई भी इलाका या वार्ड किसी भेदभाव का शिकार ना हो। जरूरत पड़े तो योजना के आकार में विस्तार किया जाए।

ये अधिकारी-जनप्रतिनिधि मौजूद:
अभियंताओं में पवन बंसल, संजय ठोलिया, रमेश चौधरी, ललित ओझा आदि मौजूद रहे। भाजपा नेताओं-जनप्रतिनिधियों के रूप में जेपी व्यास, पार्षद किशोर आचार्य, दुर्गाशंकर आचार्य, मालचंद सुथार, मुरली व्यास आदि मौजूद रहे।

योजना की जरूरत क्यों :
बीकानेर शहर में सीवरेज सबसे बड़ी समस्याओं में से एक है। वर्षों पुरानी सीवरेज लाइन जर्जर हो चुकी है। शहर के मुख्य स्थानों और मुख्य बाजारों में आये दिन सीवरेज का पानी दिखाई देता है। अमृत 2.0 में शहर की सभी मुख्य सीवर लाइन के पुनरुद्धार और कुछ स्थानों पर नयी सीवर लाइन डालने का कार्य लिया गया है।

कैसी योजना, क्या होगा काम :
रुडसिको ने राजस्थान के लिए जारी अमृत 2.0 की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति में बीकानेर नगर निगम को राजस्थान में सबसे अधिक 289 करोड़ रुपये के सीवरेज कार्य की स्वीकृति मिली है। नगर निगम द्वारा अमृत 2.0 के लिए डीपीआर बनाकर प्रस्ताव रुडसिको भेज दिया। निविदा जारी की जा चुकी है।

डीपीआर में नई सीवरेज लाइन के साथ-साथ पुरानी जर्जर मुख्य सीवरेज लाइन के जीर्णोद्धार व कई स्थानों पर मिसिंग लिंक का कार्य प्राथमिकता से लिया गया है।

  • 83.41 करोड़ की लागत से बदलेगी रानी बाजार क्षेत्र की 47.48 किलोमीटर सीवरेज लाइन ।
  • 26.99 करोड़ की लागत से बदलेगी परकोटा क्षेत्र की 15.98 किलोमीटर सीवरेज
  • 65 करोड़ की लागत से करमीसर क्षेत्र में डलेगी 46.72 किमी नयी सीवरेज लाइन
  • 13.97 करोड़ की लागत से सुदर्शना नगर क्षेत्र में लगभग 10.71 किमी सीवरेज लाइन