Skip to main content

Poisonous Food : दूध, पेड़ा, आइसक्रीम सब बीमार करने वाले!

  • स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई : शुद्ध आहार-मिलावट पर वार

RNE Bikaner.
यह हैरानी की बात है कि स्वास्थ्य विभाग के टीमें जब भी जांच करने निकलती हैं उन्हें दुकानों से लेकर फैक्ट्रियों तक में खाने-पीने की ऐसी चीजें मिलती हैं जिन्हें खा लिए जाएं तो बीमार होना लगभग तय होता है। शुक्रवार को भी कुछ ऐसा ही हुआ जब राज्य सरकार के ‘शुद्ध आहार-मिलावट पर वार’ अभियान के तहत टीमें दुकानों-गोदामों की जांच करने पहुंची।

यहां कार्रवाई :
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण आयुक्त इकबाल खान तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मोहित सिंह तंवर के निर्देशानुसार शुक्रवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा श्री कृष्णा आइसक्रीम फैक्ट्री मिढ्ढा जनरल स्टोर, रवि आइसक्रीम तथा करनी दूध भंडार पूगल पर निरीक्षण एवं नमूनीकरण की कार्रवाई की गई।

इतने खराब खाद्य पदार्थ :
कार्रवाई के दौरान श्री कृष्णा आइसक्रीम फैक्ट्री पूगल में 50 किलो आइस कैंडी, मिढ्ढा जनरल स्टोर पूगल पर 20 लीटर अवधि पार एसेंस, 30 किलो गुड पापड़ी, 15 किलो पेड़ा, रवि आइसक्रीम फैक्ट्री पर 10 किलोग्राम आइस कैंडी तथा श्री करणी दूध भंडार पर 120 किलोग्राम खराब दूध जनहित में मौके पर ही नष्ट करवाया गया।

इतने सैंपल लिए :
कार्रवाई के दौरान आइसक्रीम के चार नमूने लिए गए। जिन्हें जांच के लिए जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला भिजवाया जाएगा। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरांत नियम अनुसार कार्यवाही की जाएगी। कार्यवाही में खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रवण कुमार वर्मा तथा राकेश गोदारा शामिल रहे।