Skip to main content

उच्च शिक्षा विभाग ने सभी कॉलेज व निदेशालय को भेजा आदेश

आरएनई, स्टेट ब्यूरो

राज्य के उच्च शिक्षा विभाग ने अपने अधीन के को-एज्युकेशन कॉलेजों में छात्राओं के लिए 30 प्रतिशत सीटें आरक्षित करने का निर्णय लिया है। राज्य के यूजी व पीजी को – एज्युकेशन कॉलेज में शिक्षा सत्र 2024-25 से 30 प्रतिशत सीट छात्राओं के लिए आरक्षित रहेगी।

इन सीट पर छात्राओं को दाखिले मिलेंगे। छात्रों को 70 प्रतिशत सीट पर ही प्रवेश दिए जायेंगे। उच्च शिक्षा विभाग ने सभी कॉलेज व निदेशालय को इस आशय के आदेश भिजवाए हैं। राज्य के 551 सरकारी कॉलेज में 300 से ज्यादा सहशिक्षा के कॉलेज हैं। कॉलेजों में छात्राओं के दाखिले के लिए 30 प्रतिशत आरक्षण लागू करने का आदेश भेजा है।

कार्मिक विभाग के विभिन्न सेवा नियमों में सीधी भर्ती 2011आदेश के तहत यह व्यवस्था की गई है। यूजी- पीजी कॉलेज में सत्र 2024-25 के तहत प्रथम वर्ष और पीजी प्रीवियस कोर्स में दाखिले जून में शुरू होंगे।