बेसिक स्कूल की प्रियल ने ओवरऑल 96.40 व प्रांजल ने 94.60 प्रतिशत अंक हासिल किये
आरएनई, बीकनेर।
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 12वीं के नतीजे घोषित होते ही बीकानेर में हर ओर खुशियां दिख रही है। चूंकि रिजल्ट अच्छा रहा है ऐसे में हर स्कूल और घर में मिठाइयां बंट रही है। इन सबके बीच कुछ ऐसी उपलब्धियां भी सामने आ रही हैं जिनके बारे में देख-सुनकर खुशीभरा रोमांच होता है। ऐसी ही एक उपलब्धि है दो जुड़वा बहिनों प्रियल और प्रांजल की।
बीकानेर परकोटे के बेसिक इंग्लिश स्कूल में पढ़ने वाली जुडवा बहिनों प्रियल और प्रांजल ने ऐसी ही उपलब्धि हासिल की है। साइंस बायो की इन दो बहिनों में प्रियल जहां बायो में 100 में से 99 अंक हासिल किये हैं वहीं प्रांजल 100 में से 98 अंक लाई है। ओवर ऑल परसेंटेज की भी बात करें तो प्रियल ने 96.40 व प्रांजल ने 94.60 प्रतिशत अंक हासिल किये।
इसके साथ ही जुड़ी दूसरी खुशी की बात यह है कि रघुनाथसर कुआ के पास रहने वाली इन जुड़वा बहिनों के पिता जेठाराम ऑटोरिक्शा चलाते हैं। वे ऑटोरिक्शा में स्कूल के बच्चों को लाने-ले जाने का काम करते हैं। ऐसे में दोनों बेटियों ने ये शानदार रिजल्ट लाकर अपने पिता को मेहनत इनाम दिया है।
बेसिक स्कूल के संचालक नारायण व्यास बताते हैं, दोनों बहिनें प्राथमिक कक्षाओं से इसी स्कूल में पढ़ती हैं। स्कूल के अलावा कोई आधिकारिक कोचिंग या इंस्टीट्यूट ज्वाइन नहीं किया है। टीचर्स से ही अपनी पढ़ाई संबंधी प्रॉब्लम पर लगातार बात करती रहती हैं। प्रांजल कहती हैं, दोनों ने एक ही जैसा सब्जेक्ट लिया। स्कूल साथ आती हैं। घर में साथ पढ़ती हैं।