Skip to main content

वासुदेव देवनानी की पहल, अब राजस्थान विधानसभा भवन में आम लोग भी दौरा कर सकेंगे

RNE, STATE BUREAU .

राजस्थान की जनता अब फ्री में राजस्थान विधानसभा भवन का म्यूजियम देख सकेगी। इस तरह की सुविधा विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की है। अब राजस्थान विधानसभा भवन में म्यूजियम ऑफ पोलिटिकल नैरेटिव का आम लोग भी दौरा कर सकेंगे।

इंटरनेशनल म्यूजियम डे पर विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने कहा कि म्यूजियम लोगों को सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत से जोड़ने का एक सेतु है। यह इतिहास, कला, विज्ञान, संस्कृति और राजनीति के अनूठे संग्रह का भंडार भी है।

राजस्थान विधानसभा भवन में म्यूजियम ऑफ पोलिटिकल नैरेटिव को देखने के लिए कोई शुल्क नहीं लगेगा। आगंतुक गेट नम्बर 7 से आधार कार्ड दिखाकर विधानसभा परिसर में निःशुल्क प्रवेश कर सकते हैं।