Skip to main content

नोखा के मुख्य मार्गो से निकलेगी माहेश्वरी उत्पत्ति दिवस की शोभा यात्रा

RNE, NOKHA (BIKANER) .

(माहेश्वरी उत्पत्ति दिवस )15 जून के अवसर पर होने वाले कार्यक्रमो की चर्चा के लिए बैठक श्री कृष्ण मंदिर में रखी गईं। माहेश्वरी सभा अध्यक्ष भंवरलाल बाहेती ने बताया कि आगामी 15 जून 2024 को सुबह 7 बजे गाजे बाजे के साथ शोभा यात्रा कृष्ण मंदिर से नोखा के मुख्य मार्गो से निकलेगी और रात्रि 7 बजे से प्रीतिभोज का आयोजन भट्टड़ स्कूल में होगा ।


युवा संगठन के अध्यक्ष केशव करवा ने बताया कि माहेश्वरी स्पोर्ट्स वीक का आयोजन किया जाएगा । महिला मण्डल अध्यक्ष राधामणि चितलांगी ने बताया कि माहेश्वरी समर कैम्प का आयोजन किया जाएगा।


सभी आयोजन तहसील स्तर पर किए जाएँगे विस्तृत जानकारी आगे दी जाएगी। समाज के सभी बंधुओं और मातृ शक्ति से शोभा यात्रा के साथ साथ सभी आयोजन में उपस्थित रहने का निवेदन किया गया।


इस अवसर पर आसकरण भट्टड़, कन्हैयालाल करवा, किशनगोपाल चितलंगी, मुरलीधर झंवर, पुरूसोतम तापडिया, बीकानेर जिला सभा के अध्यक्ष ललित झवर, डॉ. राधेश्याम लाहोटी, भिकमचंद तापड़िया, हरिकिशन चांडक, किशन करवा,किशन तापड़िया,सोहनलाल करवा,शिव चांडक, अंकित तोषनीवाल, कमल चांडक, मुरली मोहता, सुनील भट्टड़, हरि डागा, अशोक लाहोटी, मैना तापड़िया, शांति मुँधडा, सरिता झंवर, सुनीता बाहेती, पंकज भट्टड़, किशन राठी, अरविंद झंवर, मनीष तापड़िया, उमाशंकर मल, किशन तोषनीवाल, राम राठी,राकेश तापड़िया, नीरज करवा, श्याम तापड़िया, किशन लोहिया, राधे करवा आदि समाजबंधु उपस्थित थे।